सभी डेमों के खुल गए गेट, भारी बारिश से अलर्ट मोड में प्रदेश वही हाल ही में जारी आदेश में भ्रत्य विक्रम सिंह तोमर को जोन क्रमांक 19, 20, 21 व भ्रत्य अशोक खरे को जोन क्रमांक 15,16,17 व 18 का सहायक स्वच्छता अधिकारी बना दिया गया है। इसी तरह सफाईकर्मी अनिल धौलकर क्षेत्रीय कार्यालय 1, रवि करोसिया को 4,गौतम चिडालिय को 17, योगेश बिहारी को 19 और रामचरण धौलपुरिया को 20 को जोनल अधिकारी बनाया गया हैं। इससे निगमकर्मी में आक्रोश पनप रहा है।
सड़कों पर चौबीस घंटे बेलगाम दौड़ रहे तीन हजार ओवरलोड डंपर और हाइव वही निगमायुक्त किशोर कान्याल का कहना है कि कोई भी यदि आगे आकर कार्य करना चाहता है तो उसे पद देने में कोई बुराई नहीं है। जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है यदि वह सही ढंग से कार्य नहीं करेंगे तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा।