ये भी पढ़ें- पति-पत्नी पर 50 लाख का इनाम, ग्रामीणों को लगाया 20 करोड़ से ज्यादा का चूना
प्रेमिका ने पुलिस को सुनाई ये कहानी
युवती के घर के दरवाजे पर युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। युवक की पहचान पास ही रहने वाले संजय वाल्मीकि के तौर पर हुई है जिसका कि युवती के साथ प्रेम संबंध था। वहीं युवती ने पुलिस को बताया है कि वो और संजय एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। बीती रात करीब 3 बजे संजय उससे मिलने आया और उससे कहा कि हम साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं। जिसके बाद दोनों ने साथ में खुदकुशी करने का सोचा। युवती के मुताबिक संजय ने फांसी का फंदा बनाया और पहले खुद फांसी पर झूल गया। संजय को फांसी पर लटकते देख वो घबरा गई और शव को फंदे से उतारकर बाहर फेंक दिया।
ये भी पढ़ें- बेटे की ट्यूशन टीचर पर आया डॉक्टर का दिल, करने जा रहा था दूसरी शादी, जमकर हुआ हंगामा
शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
युवती की कहानी पर पुलिस को भरोसा नहीं हो रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह युवक के शरीर पर चोट के निशान होना है। वहीं युवक के परिजन ने भी हत्या की आशंका जताई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है। अब युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
देखें वीडियो- बेटे की ट्यूशन टीचर पर आया डॉक्टर का दिल