इसे भी पढ़ें : भोपाल से आ रहे यात्रियों के ट्रेन से लाखों रुपए के जेवरात पार वहां शराब के तीन खाली क्वार्टर, गिलास, छुरा और खून से सना खंडा भी पड़ा था। कारीगर शनिवार रात से लापता था,घर के लोग उसे तलाश रहे थे। नृशंस हत्या के पीछे आशनाई कारण मानी जा रही है। साबिर खां निवासी मेवाती मोहल्ला ने बताया चचेरा भाई मुबारक खां (19) पुत्र इकबाल गोला का मंदिर पर वेल्डिंग का काम करता था। शनिवार को ठेकेदार ने छुट्टी रखी थी इसलिए मुबारक दिनभर घर पर रहा।
इसे भी पढ़ें : फिल्मी दुनिया के चर्चित डॉयलाग से हुआ महिला एवं बाल विकास मंत्री का सामना दोपहर को मोहल्ले के दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने चला गया। शाम करीब 7 बजे घर लौटा। फिर चचेरे भाई रिंकू के साथ होटल पर खाना खाने चला गया। रात 9:15 बजे दोनों रिंकू के घर लौटे। दोनों के घर के बीच ज्यादा फासला नहीं है। फिर भी रिंकू ने चाची समीना को फोन कर बता दिया था मुबारक उसके साथ है। कुछ देर में घर पहुंच जाएगा, लेकिन मुबारक रास्ते से गायब हो गया। पूरी रात परिवार के लोग उसे तलाशते रहे। सुबह उन्हें परिचित ने फोन कर बताया कि रक्कस पहाड़ी, मोतीझील पर मुबारक की कद काठी से मिलता शव पड़ा है। घरवाले वहां पहुंचे तो उसे पहचान लिया।
इसे भी पढ़ें : पड़ाव आरओबी उद्घाटन के लिए भाजपा-कांग्रेस में श्रेय की जंग, जानें क्या है पूरा मामला परिजन ने तलाशा फुटेज
पुलिस की कोशिश नाकाम रहने पर मुबारक के परिजन ने अपने स्तर पर फुटेज खंगाले तो उसमें मुबारक बाइक पर उस संदेही से मिलते जुलते हुलिया के व्यक्ति के साथ जाता दिख रहा है, जिस पर परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
पुलिस की कोशिश नाकाम रहने पर मुबारक के परिजन ने अपने स्तर पर फुटेज खंगाले तो उसमें मुबारक बाइक पर उस संदेही से मिलते जुलते हुलिया के व्यक्ति के साथ जाता दिख रहा है, जिस पर परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : विवाह से पहले मंडप छोडकऱ भागे जोड़े, हर कोई रह गया हैरान जल्द होगा खुलासा
सीएसपी ग्वालियर सर्किल समीर सौरभी ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा जल्द होगा, कुछ संदेहियों को राउंडअप किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मुबारक के दोस्तों से भी पता लगाया जा रहा है।
सीएसपी ग्वालियर सर्किल समीर सौरभी ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा जल्द होगा, कुछ संदेहियों को राउंडअप किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मुबारक के दोस्तों से भी पता लगाया जा रहा है।
पड़ताल में जुटी पुलिस
परिजन ने पुलिस को बताया मोहल्ले में रहने वाली युवती से मुबारक का मेलजोल था पर युवती के परिजन को एतराज था। ढाई साल पहले युवती की शादी भी कर दी थी। फिर भी मुबारक से उनकी रंजिश खत्म नहीं हुई। आशंका है कि उन्होंने प्लानिंग से मुबारक की हत्या की है। अब सभी पांचों लोग सुबह से ही घर से गायब है। उनके मकान पर ताला लगा है।
परिजन ने पुलिस को बताया मोहल्ले में रहने वाली युवती से मुबारक का मेलजोल था पर युवती के परिजन को एतराज था। ढाई साल पहले युवती की शादी भी कर दी थी। फिर भी मुबारक से उनकी रंजिश खत्म नहीं हुई। आशंका है कि उन्होंने प्लानिंग से मुबारक की हत्या की है। अब सभी पांचों लोग सुबह से ही घर से गायब है। उनके मकान पर ताला लगा है।
इसे भी पढ़ें : VIDEO : नशे के इंजेक्शन में स्मैक मिलाकर लेती थी यह युवती, मौत के बाद चबूतरे पर छोड़ दी बॉडी
शराब पिलाकर मारा
मुबारक का शव पहाड़ी के मैदान में पड़ा था। उसके शरीर पर चाकुओं के करीब 20 घाव थे। मौके पर शराब के खाली तीन क्वार्टर और पांच गिलास और खून से सना छुरा भी था। हत्यारे मुबारक को शराब का लालच देकर पहाड़ी पर लाए छक कर शराब पिलाई और उसे मार डाला।
शराब पिलाकर मारा
मुबारक का शव पहाड़ी के मैदान में पड़ा था। उसके शरीर पर चाकुओं के करीब 20 घाव थे। मौके पर शराब के खाली तीन क्वार्टर और पांच गिलास और खून से सना छुरा भी था। हत्यारे मुबारक को शराब का लालच देकर पहाड़ी पर लाए छक कर शराब पिलाई और उसे मार डाला।