ग्वालियर के अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी में यह पत्र मिला। ₹100 के स्टांप के ऊपर लिखे इस पत्र में धमकी देने वाले का नाम भी लिखा है। इसमें साफ लिखा है कि मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई हैं। पत्र पढ़कर मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों का माथा ठनक गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, इंदौर से जल्द दौड़ेगी एक और सुपर ट्रेन, सामने आया अपडेट दान पेटी में मिले ₹100 के स्टांप पर लिखा है—
शिव शक्ति की जय, मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई हैं। पत्र भेजने वाले का नाम मनोज शर्मा पिता रामेश्वर दयाल शर्मा। पता- बालाजी विहार गुढ़ी गुढ़ा का नाका कंपू लश्कर।
शिव शक्ति की जय, मेरा अगला टारगेट मुकेश धीरूभाई अंबानी मुंबई हैं। पत्र भेजने वाले का नाम मनोज शर्मा पिता रामेश्वर दयाल शर्मा। पता- बालाजी विहार गुढ़ी गुढ़ा का नाका कंपू लश्कर।
यह भी पढ़ें : MP Rain – एमपी में स्कूलों की दो दिन की छुट्टी, जारी किया आदेश, पहली से बारहवीं तक की पढ़ाई बंद मंदिर प्रबंधन के अनुसार फिलहाल इस पत्र की जांच की जा रही है। मंदिर के पीआरओ राजेश पाराशर ने बताया कि मुकेश अंबानी से जुड़ा एक पत्र मिला है जिसकी चर्चा हुई थी। उन्होंने अभी उस पत्र को ध्यानपूर्वक नहीं देखा है। अध्यक्ष के साथ चर्चा कर इस संबंध में उचित निर्णय लेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंदिर में दान पेटी में मिली राशि की गिनती का काम चल रहा था। दान पेटी में रुपयों के साथ बड़ी संख्या में जेवर और नाग-नागिन के जोड़े भी निकले। मनोकामना पूरी होने पर भगवान को धन्यवाद देते हुए भक्तों के भी कई पत्र निकले। ऐसे ही पत्रों के बीच स्टांप पेपर मिला जिसमें मुकेश अंबानी को धमकी दी गई।