ऐसे में हर साल गोरखी पैलेस में ऐसा ही इमामबाड़ा बनाया जाता है, जहां सिंधिया राजघराने का ताजिया रखा जाता है और तय तारीख पर राजवंश का मुखिया इसकी सेहराबंदी करता है। इसके साथ ही मोहर्रम पर इसे विसर्जित किए जाने के दौरान शाही प्रतिनिधि मौजूद रहता है।
यह भी पढ़ें- पर्स लूटकर चंद कदम ही भागे बदमाशों का भीषण एक्सीडेंट, एक की मौत, दो चढ़े पुलिस के हत्थे
अमन और सांप्रदायिक सद्भाव की दुआ
इसी कड़ी में शुक्रवार रात को इमाम बाड़े में रखे गए सिंधिया राजघराने के ताजिए पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाजरी देकर परंपरागत सेहराबंदी की रस्म अदा की। शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी ने फातेहा पढ़ी और मुल्क में अमन और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए दुआ मांगी। इसके बाद तबर्रुक तकसीम किया गया। इस मौके पर आमजन के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, बाल खांडे, आशीष प्रताप, मोहसिन बेग, मिनाज उद्दीन आदि नेता शामिल थे।