ओपनिंग सेरेमनी में आएंगे दिग्गज
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि एमपीएल के शुभांभ समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, मध्यप्रदेश के खेल मंत्री, कई सांसद और अन्य कई राज्य सरकार के मंत्री और विधायक शामिल होंगे यह भी पढ़ें
Pradeep Mishra Premanand ji Controversy: पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी, प्रेमानंद महाराज को लेकर ये कहा..
IPL के स्टार्स से सजी इन टीमों में होंगे मुकाबले
एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन का कहना है कि उनके दादा जी स्व माधवराव सिंधिया जी का सपना था। उनका क्रिकेट से लगाव पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने क्षेत्र, प्रदेश के साथ ही देश के क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया। MPL में इस बार 5 टीमें हिस्सा ले रही है, ग्वालियर चीता, मालवा पैंथर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रीवा जगुआर्स । इन सभी टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी। इन टीमों में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद अरशद खान जैसे सितारे दिखाई देंगें। यह भी पढ़ें