ग्वालियर

MPL Tournament: IPL के स्टार्स कल से MPL में बरसाएंगे चौके-छक्के, OTT पर लाइव होगा मैचों का प्रसारण

MPL Tournament: IPL की तर्ज पर कल यानी 15 जून से ग्वालियर में शुरू हो रहा है MPL, 5 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग

ग्वालियरJun 14, 2024 / 09:59 pm

Shailendra Sharma

MPL Tournament: IPL की ही तरह अब MPL सिंधिया कप का आयोजन किया जा रहा है। कल यानी 15 जून को ग्वालियर में इसका शुभारंभ होगा और फिर मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होगी। IPL में अपने टैलेंट का जलवा दिखा चुके स्टार क्रिकेटर्स MPL की अलग अलग टीमों से मैदान पर खेलते नजर आएंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया के प्रयासों के बाद MPL का आयोजन किया जा रहा है।

ओपनिंग सेरेमनी में आएंगे दिग्गज

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि एमपीएल के शुभांभ समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, मध्यप्रदेश के खेल मंत्री, कई सांसद और अन्य कई राज्य सरकार के मंत्री और विधायक शामिल होंगे
यह भी पढ़ें

Pradeep Mishra Premanand ji Controversy: पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी, प्रेमानंद महाराज को लेकर ये कहा..


IPL के स्टार्स से सजी इन टीमों में होंगे मुकाबले

एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन का कहना है कि उनके दादा जी स्व माधवराव सिंधिया जी का सपना था। उनका क्रिकेट से लगाव पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने क्षेत्र, प्रदेश के साथ ही देश के क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया। MPL में इस बार 5 टीमें हिस्सा ले रही है, ग्वालियर चीता, मालवा पैंथर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रीवा जगुआर्स । इन सभी टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी। इन टीमों में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद अरशद खान जैसे सितारे दिखाई देंगें।
यह भी पढ़ें

राधा रानी कंट्रोवर्सी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के जले पुतले, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो


Jio Cinema और Sports 18 Channel पर लाइव प्रसारण

MPL के मैचों का लाइव प्रसारण IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर Jio Cinema पर होगा। वहीं TV पर यह लीग Sports 18 Channel पर आएगी। MPL के मैच 15 से 23 जून तक खेला जाएगा। आवेश खान T20 विश्व कप में नेशनल टीम के लिए रिज़र्व के तौर पर गए हैं और इसलिए वो इस लीग में खेलते नहीं दिखेंगें।
यह भी पढ़ें

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: प्रेमानंद महाराज की नाराजगी से नरम पड़े पंडित प्रदीप मिश्रा, जानिए अब क्या कहा


Hindi News / Gwalior / MPL Tournament: IPL के स्टार्स कल से MPL में बरसाएंगे चौके-छक्के, OTT पर लाइव होगा मैचों का प्रसारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.