ग्वालियर

एमपी में मौसम का डबल अटैक, इन जिलों में ठंड के साथ कोहरे का भी ALERT

MP Weather: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 30 जिलों में ठंड व कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है…।

ग्वालियरJan 03, 2025 / 08:22 pm

Shailendra Sharma

MP Weather: मध्यप्रदेश में नए साल के साथ ही ठंड ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के कई जिलों में अचानक से ठंड में इजाफा हुआ है और न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे गिरा है। प्रदेश के कई जिलों में ठंड के साथ कोहरा भी लोगों के लिए परेशानी बन रहा है और आज 3 जनवरी को भी मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसमें ठंड व कोहरे का डबल अलर्ट जारी किया है। शीतल दिन व कोहरे की आशंका जताते हुए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में अलर्ट जारी


ऑरेंज अलर्ट- भिंड, मुरैना, ग्वालियर, मऊगंज जिलों में अतिघना कोहरा व शीतल दिन की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि दतिया, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना और छतरपुर जिलों में घने कोहरे की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

येलो अलर्ट- राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा व भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर जिलों में हल्का कोहरा होने की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

एमपी में नए साल में ज्यादा आएगा बिजली बिल, इतनी महंगी होने वाली है बिजली


पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा और रायसेन जिले में तीव्र शीतल दिन का प्रभाव रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 4.3 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद छतरपुर के नौगांव में 4.4 डिग्री, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 4.6 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 5.5 डिग्री और अशोकनगर के आंवरी व नीमच के मरुखेड़ा में 6.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

नए साल में फिर चमकी किस्मत, 4 दिन में मिला दूसरा बड़ा हीरा


Hindi News / Gwalior / एमपी में मौसम का डबल अटैक, इन जिलों में ठंड के साथ कोहरे का भी ALERT

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.