ग्वालियर

MP Weather: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, इन 55 जिलों में होगी झमाझम बारिश

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में जमकर बादल बरस रहे हैँ। इधर, मौसम विभाग ने 23 जिलों के लेकर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ग्वालियरJul 09, 2024 / 03:18 pm

Himanshu Singh

Weather Update: मध्यप्रदेश के कई जिलों में मानसून जमकर बरस रहा है। शनिवार को शिवपुरी और सागर में जमकर बारिश हुई है। इधर, ग्वालियर में सुबह से ही बारिश जारी है। यहां के निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर-चंबल इलाके से दो ट्रफ लाइनें गुजर रही है। वहीं IMD ने 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट


मध्यप्रदेश के बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी,जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश के गरज-चमक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
MP News: बुझ गया घर का चिराग! नर्मदा नदी में डूबने से हुई युवक की मौत, शव को देखकर मची चीख-पुकार

क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी


मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर और सीधी के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन पहले से ही एक्टिव हैं। जिसके कारण बारिश का मौसम लगातार बना हुआ है। जिसके कारण प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में भारी बारिश हुई है।

एमपी के सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले


एमपी के श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, और शिवपुरी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं सबसे कम बारिश वाले जिले रीवा, कटनी, उमरिया, दतिया और सिंगरौली है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / MP Weather: मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, इन 55 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.