ग्वालियर

ऑनलाइन जुड़े रहेंगे मतदान केंद्र भोपाल और दिल्ली से होगी मॉनिटरिंग

MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए जिले की छह विधानसभा में 1659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 50 फीसदी मतदान केद्रों की वेब कास्टिंग (ऑनलाइन प्रसारण) किया जाएगा…

ग्वालियरOct 14, 2023 / 09:20 am

Sanjana Kumar

MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए जिले की छह विधानसभा में 1659 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 50 फीसदी मतदान केद्रों की वेब कास्टिंग (ऑनलाइन प्रसारण) किया जाएगा। अधिकारी मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठकर मतदान केंद्रों की निगरानी कर सकेंगे। साथ ही चुनाव आयोग भोपाल व दिल्ली में इन केंद्रों पर निगरानी रख सकेंगे। इसलिए भोपाल से वेंडर तय हो रहा है, जो केंद्र के अंदर कैमरा लगाएगा। कैमरे में मोबाइल सिम लगी होगी, जो कैमरे को इंटरनेट देगी। 2018 में संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर कैमरे लगाए गए थे, इस बार साधारण केंद्रों पर कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे से मतदान में पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा छह विधानसभा में 60 मतदान केंद्र आदर्श बनाने का फैसला लिया गया है। एक विधानसभा में दस रहेंगे।

तीन जगहों से होगा सामग्री का वितरण
– ग्वालियर ग्रामीण की चुनाव सामग्री का वितरण साइंस कॉलेज से किया जाएगा।
– ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व की सामग्री का वितरण एमएलबी से किया जाएगा।
– भितरवार व डबरा विधानसभा की सामग्री का वितरण डा भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज से किया जाएगा।
– मतदान दल एमएलबी के स्ट्रांग रूम में छह विधानसभा की ईवीएम जमा होगी।

जिले की छह विधानसभा में मतदान केंद्र
विधानसभा – केंद्रों की संख्या
* ग्वालियर ग्रामीण -268
* ग्वालियर – 302
* ग्वालियर पूर्व – 319
* ग्वालियर दक्षिण – 249
* भितरवार – 266
* डबरा – 255

ये भी पढ़ें : #चुनावी सभाओं के लिए शहर ये 18 स्थान, जो पहले पहुंचेगा वो पहले कर सकेगा जनसभा

ये भी पढ़ें : आचार संहिता लागू है, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां, आयकर विभाग रख रहा है आप पर नजर

Hindi News / Gwalior / ऑनलाइन जुड़े रहेंगे मतदान केंद्र भोपाल और दिल्ली से होगी मॉनिटरिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.