ग्वालियर

पश्चिम बायपास, हरिशंकरपुरम रेल अंडर का काम जल्द शुरू हो

सांसद शेजवलकर ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात

ग्वालियरDec 16, 2023 / 09:13 pm

राहुल गंगवार

MP Shejwalkar met Union Minister Gadkari

ग्वालियर में प्रस्तावित पश्चिम बायपास का निमार्ण कार्य, राष्ट्रीय राजमार्गा क्रंमाक-44 के आगरा-ग्वालियर का 6-लेन (ग्रीन फील्ड), अटल चंबल एक्सप्रेस-वे और सेतु बंधन योजना के तहत स्वीकृत महलगांव व हरिशंकरपुरम के बीच रेलवे अंडर पास व मोहना रेल्वे स्टेशन के पास रेल ओवर ब्रिज का कार्य जल्द शुरू कराया जाए। इस संबंध में दिल्ली में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पत्र सौंपा। पत्र में सांसद ने कहा, इन सभी कार्यों के पूर्ण होने से यातायात व्यवस्था सुचारू होगी एवं ट्रैफिक जाम की समस्या का निराकरण होगा। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सभी परियोजनाओं पर कार्य यथाशीघ्र कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
सांसद ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के ग्वालियर बायपास पर सर्विस रोड बनवाने का आग्रह करते हुए कहा, ग्वालियर बायपास ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रं. 61-62 से सटा हुआ है जिससे इस बायपास से बड़ी आबादी का आवागमन होता है। लेकिन सर्विस रोड के अभाव में उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मामले में 14 दिसंबर-20 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रस्ताव तैयार कर महाप्रबंधक (टी)-एमपी) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, दिल्ली को भेजा गया था।

Hindi News / Gwalior / पश्चिम बायपास, हरिशंकरपुरम रेल अंडर का काम जल्द शुरू हो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.