ये यात्रा उन्होंने कश्मीर से 15 किमी दूर स्थित सीआरपीएफ कैंप से 1 फरवरी को शुरू किया था। उल्लेखनीय है कि, मुस्कान इंडिया की पहली बेटी है, जिसने नर्मदा नदी (3200 किमी) की परिक्रमा 19 दिन में साइकिल से पूरी की थी।
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी की हद : पटवारी के 6755 पदों पर निकली भर्ती, 12. 80 लाख ने किया आवेदन, 1 हजार PHD भी लाइन में
रोज चलाती हैं डेढ़ सौ किमी साइकिल
मुस्कान एक दिन में 150 किमी साइकिल चला रही हैं। उनके पीछे कार चल रही है, जिसमें उनके दो भाई और मामा साथ हैं। मुस्कान ने बताया कि, मैं पीएससी की तैयारी कर रही थी। कोविड पीरियड में घर आ गई। तब थोड़ा फैटी हो गई तो साइकिलिंग शुरू की। तब लोगों ने मुझ पर कमेंट किए। इस पर उनकी सोच बदलने और बेटियों को उनके सपने पूरे करने के उद्देश्स से मैं राइड ग्रुप से जुड़ी और फिर मिशन बढ़ता चला गया। मैं कई यात्राएं कर चुकी हूं।