मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 4 से 6 इंच (100 से 150 मिली मीटर) बारिश के आसार हैं, कुछ-कुछ जगहों पर इससे ज्यादा भी पहुंच सकता है। भिंड व मुरैना में येलो अलर्ट है। दोनों जिलों में बारिश होगी। यदि सिस्टम का रुख उत्तर की ओर हो गया तो बारिश फिर से कहर बरपा सकती है। 16-17-18 सितंबर को तेज बारिश के आसार है।
3 सिस्टम प्रभावी, नहीं छाए बादल
● बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन एरिया बना हुआ है। ● मानसून ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली की ओर जा रही है। ● दिल्ली के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। ● गुजरात में भी चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। ● मानसून ट्रफ लाइन व चक्रवातीय घेरों की ग्वालियर से दूरी अधिक है। ● अधिक दूरी होने से नमी कम रही, आसमान साफ हो गया।
● 16 सितंबर से शहर के मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। ● गरज-चमक के साथ बारिश होगी, क्योंकि सिस्टम नजदीक आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए