scriptMP Rain: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 27 जिलों में भारी बारिश का Red अलर्ट जारी | MP Rain: Red alert issued for heavy rain in 27 districts including Bhopal | Patrika News
ग्वालियर

MP Rain: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 27 जिलों में भारी बारिश का Red अलर्ट जारी

MP Rain: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मैहर, सतना, जबलपुर भेड़ाघाट एपी, सीधी, रात में सिंगरौली, रीवा, भोपाल बैरागढ़, निवाड़ी ओरछा, रतलाम धोलावाड़, उत्तरी झाबुआ, उत्तरी धार, देवास में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ग्वालियरJul 23, 2024 / 08:24 am

Astha Awasthi

MP Rain

MP Rain

MP Rain: सावन का पहला सोमवार सूखा रहा। आसमान साफ रहने से तेज धूप निकली और अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण दिन में भीषण गर्मी रही। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अगले 24 घंटे में उत्तर की ओर शिफ्ट हो सकती है, जिसके असर से शहर सहित अंचल में 48 घंटे के भीतर मानसून सक्रिय होने हो सकता है। इससे ग्वालियर शहर में 23 से 24 जुलाई के बीच झमाझम के आसार हैं।

हो सकती है अच्छी बारिश

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश के मध्य हिस्से होते हुए गुजर रहा है। मानसून ट्रफ लाइन गुना होते हुए राजस्थान के जैसलमेर की तक विस्तृत है। कम दबाव के क्षेत्र ने अंचल की नमी को खींच लिया है, जिससे पिछले दो दिन से आसमान साफ है और गर्मी रही है, लेकिन बारिश नहीं।
वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र जबलपुर से आगे बढ़ चुका है। कमजोर होकर चक्रवातीय घेरे के रूप में बदलेगा, जिसकी वजह से अंचल में बारिश की संभावना बन रही है। शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर में भारी बारिश की संभावना है, जबकि ग्वालियर में मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: 10 दिन में जुलाई का कोटा पूरा, 34 जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जिससे बारिश की बनी है संभावना

जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसकी वजह से मानसून ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हो रही है। इसके ग्वालियर के ऊपर से होते हुए गुजरने की संभावना है, क्योंकि मानसून ट्रफ लाइन से भी बारिश होती है। इसके सहारे बंगाल की खाड़ी से नमी आती है।

एमपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सिवनी, बालाघाट में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही रायसेन सांची, दक्षिण विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, उमरिया बांधवगढ़, डिंडोरी में बिजली के साथ भारी बारिश के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आगर, राजगढ़, पूर्वी नर्मदापुरम पचमढ़ी, सागर, मंदसौर गांधीसागर बांध, दमोह, छतरपुर, मंडला कान्हा, शहडोल, अनुपपुर अमरकंटक, कटनी में बिजली गिराने की संभावना है।
दक्षिण गुना, दक्षिण श्योपुरकलां, देवास में बिजली के साथ हल्की आंधी इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, पश्चिम नर्मदापुरम, बैतूल, उत्तर विदिशा उदयगिरि, भीमबेटका, नीमच, टीकमगढ़, खजुराहो, पन्ना टीआर, मैहर, सतना, जबलपुर भेड़ाघाट एपी, सीधी, रात में सिंगरौली, रीवा, भोपाल बैरागढ़, निवाड़ी ओरछा, रतलाम धोलावाड़, उत्तरी झाबुआ, उत्तरी धार, देवास में भी भारी बारिश का अनुमान है।

Hindi News/ Gwalior / MP Rain: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 27 जिलों में भारी बारिश का Red अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो