MP Railway Train Alert: रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार जीरो से शुरू होने वाली ट्रेनों के नंबर एक जुलाई से हटकर पहले से नियमित ट्रेनों के नंबर से चलेंगी। इनका किराया भी पूर्व की भांति होगा। ये वे ट्रेने हैं जिन्हें कोरोना कल में स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया था। इन ट्रेनों के नंबर के आगे जीरो जोड़ दिया गया था। इससे यह ट्रेन पैसेंजर की जगह स्पेशल के रूप में चल रही थीं। और इनका न्यूनतम किराया भी 10 रुपए से बढ़ाकर 30 कर दिया गया था। रेलवे ने इनका किराया फरवरी माह में ही घटा दिया था, लेकिन अब गाड़ी के आगे लगा जीरो नंबर हटाया जा रहा है। इनमें ग्वालियर से निकलने वाली ट्रेनों के साथ मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं।
- 01883 बीना ग्वालियर 51883 से संचालित होगी।
- 01884 ग्वालियर बीना 51884 से संचालित होगी।
- 01887 ग्वालियर इटावा 51887 से संचालित होगी।
- 01888 इटावा ग्वालियर 51888 से संचालित होगी।
- 01889 ग्वालियर भिंड 51889 से संचालित होगी।
- 01890 भिंड ग्वालियर 51890से संचालित होगी।
- 01891 ग्वालियर इटावा मेमू 64633 से संचालित होगी।
- 01892 इटावा ग्वालियर मेमू 64634 से संचालित होगी।
- 01893 ग्वालियर जोरा अलापुर मेमू 64635 से संचालित होगी।
- 01894 जोरा अलापुर ग्वालियर मेमू 64636 से संचालित होगी।
- 01895 ग्वालियर जोरा अलापुर मेमू 64637 से संचालित होगी।
- 01896 जोरा अलापुर ग्वालियर मेमू 64638 से संचालित होगी।
- 01897 ग्वालियर जोरा अलापुर मेमू 64639 से संचालित होगी।
- 01898 जोरा अलापुर ग्वालियर मेमू 64640 से संचालित होगी।
भोपाल रेल मंडल ने भी बदले नंबर
- ट्रेन नंबर 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू: अब नियमित 61619 से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू: अब 61620 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू- अब 61611 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू- अब 61612 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06619 इटारसी-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू- अब 61617 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06620 कोटा-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू- अब नियमित 61618 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू- अब नियमित 61631 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू- अब नियमित 61632 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू- अब नियमित 61633 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू- अब नियमित 61634 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल- अब नियमित 51685 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल- अब 51683 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल- अब नियमित 51684 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल- अब नियमित 51687 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल- अब नियमित 51688 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल- अब नियमित 51883 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल- अब नियमित 51884 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल- अब नियमित 51885 नंबर से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल- अब नियमित नंबर से चलेगी।