बारात में दूल्हे पर फायरिंग
घटना जनकगंज थाना इलाके की है। जहां लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर की थी। दूल्हा सचिन बग्गी पर बैठकर बारात के साथ दुल्हन लेने जा रहा था तभी रात 9:00 बजे लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास जब बारात पहुंची तो दो नकाबपोश बाइक से आए और बग्घी पर बैठे दूल्हे सचिन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि दूल्हे ने बदमाशों को फायरिंग करते देख लिया था और वो ऐन वक्त पर झुक गया जिससे उसकी जान बच गई। सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दूल्हे पर फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद बाराती ने सुरक्षा में लेकर दूल्हे सचिन को मैरिज गार्डन लेकर गए जहां शादी की रस्में पूरी हुईं। जिस जगह पर दूल्हे पर फायरिंग की गई थी वहीं पास में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें ये घटना कैद हुई है और बदमाश फायरिंग करते दिख रहे हैं। पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गोली चलाने का आरोप अंकित शर्मा नाम के युवक पर लगाया जा रहा है जिसका कि दुल्हन के पिता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है।