ग्वालियर

डॉग बाइट की वीभत्स घटना, 7 साल के बच्चे को 18 जगह काटा आए 107 टांके

mp news: सात साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, बच्चे की हालत गंभीर, आए 107 टांके…।

ग्वालियरJan 26, 2025 / 06:16 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डॉग बाइट की वीभत्स घटना सामने आई है। यहां एक 7 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और उसे मौत के मुंह तक पहुंचा दिया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे को कुत्तों के झुंड ने पूरे शरीर पर नोंचा है बच्चे के शरीर पर 18 गहरे जख्म हैं और उसके शरीर पर डॉक्टर्स ने 107 टांके लगाए हैं।

डॉग बाइट की वीभत्स घटना

दिलदहला देने वाली घटना ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर रोड पर स्थित शारदा बालग्राम आश्रम परिसर की है जहां 7 साल के मासूम बच्चे पर 4 से 5 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। बच्चे का नाम रविकांत है, बताया जा रहा है कि आश्रम परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों का झुंड रविवार पर टूट पड़ा, कुत्तों ने मासूम रविकांत को गिरा दिया उसके पूरे शरीर को नोंच डाला। दर्द के कारण मासूम रविकांत जोर-जोर से चीख रहा था लेकिन उसे जल्दी मदद नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद बच्चे के चीखने की आवाज जब आश्रम के कर्मचारियों ने सुनी तो वो भागकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों के झुंड से बच्चे को बचाया।

यह भी पढ़ें

छुट्टी नहीं मिली तो महिला कॉन्स्टेबल ने पिता से फोन पर बात की और फिर…



मासूम को आए 107 टांके

मासूम रविकांत को खून से लथपथ हालत में जयारोग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। कुत्तों के झुंड ने रविकांत को बुरी तरह से नोंचा है, उसके शरीर पर 18 जगह गहरे घाव हो गए हैं। डॉक्टर्स ने करीब 2 घंटे से अधिक समय तक ऑपरेशन के बाद उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया है। मासूमको पूरे शरीर में 107 जगह टांके लगे हैं। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है और उसे आईसीयू में रखा गया है।

यह भी पढ़ें

मंगेतर ने की ऐसी डिमांड की युवती ने खो दी सुध-बुध, फिर हुआ ये..


Hindi News / Gwalior / डॉग बाइट की वीभत्स घटना, 7 साल के बच्चे को 18 जगह काटा आए 107 टांके

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.