डॉग बाइट की वीभत्स घटना
दिलदहला देने वाली घटना ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर रोड पर स्थित शारदा बालग्राम आश्रम परिसर की है जहां 7 साल के मासूम बच्चे पर 4 से 5 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। बच्चे का नाम रविकांत है, बताया जा रहा है कि आश्रम परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों का झुंड रविवार पर टूट पड़ा, कुत्तों ने मासूम रविकांत को गिरा दिया उसके पूरे शरीर को नोंच डाला। दर्द के कारण मासूम रविकांत जोर-जोर से चीख रहा था लेकिन उसे जल्दी मदद नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद बच्चे के चीखने की आवाज जब आश्रम के कर्मचारियों ने सुनी तो वो भागकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों के झुंड से बच्चे को बचाया। यह भी पढ़ें