बच्ची की मां उसे स्कूल भेजने की तैयारी में लगी थी। इधर बच्ची कब पानी की टंकी में गिर गई किसी को पता नहीं चला। इस हादसे के बाद परवार सदमे में है।
ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी राहत ! वंदे भारत, शताब्दी-हमसफर में सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले
ये है पूरा मामला
सतनवाड़ा कला गांव में टेंट हाउस का काम करने वाले बृजेश चौधरी गुरुवार सुबह 5 बजे हर दिन की तरह मंदिर दर्शन करने चले गए। बृजेश की पत्नी भी अपने रोज के काम सहित बेटी सृष्टि को स्कूल भेजने के लिए नाश्ता बनाने में लग गई। नाश्ता बनाने के बाद मां जब बेटी सृष्टि को सोते से जगाने के लिए बिस्तर पर पहुंची तो वहां सृष्टि नहीं मिली। पूरे घर में जब तलाश की गई तो सृष्टि घर में सीढ़ियों के पास रखी पानी की टंकी के अंदर मिली। आनन-फानन में बृजेश उसे लेकर पहले सतनवाड़ा पहुंचा, यहां से उसे मेडिकल कॉलेज लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सृष्टि बृजेश की इकलौती संतान थी।