ग्वालियर के माधौगंज थाना इलाके के रॉक्सी इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट अमर सिंह माहौर ने गुरुवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। कांग्रेस नेता के सुसाइड करने की खबर लगते ही शहर के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं का उनके घर पर जमावड़ा लग गया।
यह भी पढ़ें
टीआई को जान से मारने की धमकी देने वाले सस्पेंड आरक्षक ने बनाया वीडियो, बच्चों से कहा-मारूंगा और मरूंगा…
कांग्रेस नेता के सुसाइड करने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कांग्रेस नेता के इस तरह से सुसाइड करने से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हैरान हैं।