ग्वालियर

एमपी CM का बड़ा ऐलान, जेसी मिल श्रमिकों की ‘देनदारी’ चुकाएगी सरकार

MP News: ग्वालियर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह वे 25 साल से बंद पड़ी जयाजीराव कॉटन मिल (जेसी मिल) के निरीक्षण करने पहुंचे थे।

ग्वालियरNov 12, 2024 / 10:33 am

Astha Awasthi

MP News

MP News: मध्यप्रदेश में सकारात्मक निवेश के लिए सरकार काम कर रही है। फरवरी में विश्वस्तरीय कॉन्फ्रेंस होगी। इसके लिए मैं निवेश की संभावनाएं तलाशने इंग्लैंड और जर्मनी जा रहा हूं। वहां 23 नवंबर से एक दिसंबर तक वहां उद्योगपतियों को आमंत्रित करूंगा।
ये बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कहीं। रविवार रात ग्वालियर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह वे 25 साल से बंद पड़ी जयाजीराव कॉटन मिल (जेसी मिल) के निरीक्षण करने पहुंचे थे।

देनदारी भी निपटाई जाएगी

यहां पर उन्होंने कहा, इंदौर की हुकुमचंद और उज्जैन की विनोद विमल मिल के मजदूरों की देनदारी का मामला जिस तरह सरकार की मदद से निपटाया गया, वैसे ही जेसी मिल के 8 हजार मजदूरों की देनदारी भी निपटाई जाएगी। उन्होंने कुछ पूर्व श्रमिकों से भी बात की। उनका दर्द जाना।
सीएम ने कहा, श्रमिकों की देनदारी के भुगतान के संबंध में अफसरों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। मिल की जमीन व परिसम्पत्तियों का सर्वे हो चुका है। उन्होंने कहा, श्योपुर जिला विकास में बहुत पीछे रह गया। इस बार बड़ा चांस है।

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान


ग्वालियर में आइटी की संभावनाएं

सीएम ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, खाली पड़ी जमीनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए अफसरों को निर्देश दिया है। शहर बढ़ रहा है। खाली जमीन पर विकास की नई संभावनाएं तलाशनी होंगी। ग्वालियर में आइटी की बड़ी संभावना है। मजबूरी में युवा ग्वालियर और मप्र छोड़ दूसरे राज्यों में नौकरी करने जा रहे हैं, इसलिए उन्हें यहां मौका मिलना चाहिए। कई ऐसे उद्योग हैं, जो एक छत के नीचे हो सकते हैं। इसलिए हम ऐसे प्रयोग करने वाले हैं, जिससे रोजगार दिलाने में बड़ा रोल अदा करेंगे।

135 करोड़ की बकाया है देनदारी

बता दें कि 1988 में न्यायालय ने जेसी मिल को आधिकारिक रूप से बंद घोषित कर दिया था। उस समय 8037 कर्मचारी मिल में कार्यरत थे। 6000 कर्मचारियों की 135 करोड़ की देनदारी बकाया है।

Hindi News / Gwalior / एमपी CM का बड़ा ऐलान, जेसी मिल श्रमिकों की ‘देनदारी’ चुकाएगी सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.