ग्वालियर

पहले मां और अब बेटी के पीछे पड़ गया है..महिला ने बताई 8 साल की आपबीती

MP NEWS: महिला के साथ कई साल तक रेप करने वाला दरिंदा अब उसकी बेटी के पीछे पड़ा और बेटी के मोबाइल पर भेज रहा अश्लील फोटो-वीडियो..।

ग्वालियरJan 08, 2025 / 06:03 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला के साथ रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी बीते 8 साल से डरा धमकाकर और रेप के फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक महिला को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। लेकिन अब आरोपी दरिंदे की बुरी नजर महिला की बेटी पर पड़ गई है और वो बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता है। पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

8 साल से कर रहा रेप

मामला शहर के हजीरा थाना इलाके का है जहां रहने वाली पीड़ित महिला ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए बताया कि उसकी मुलाकात करीब 8 साल पहले रिठौरा कला निवासी भूपेंद्र मावई से हुई थी। तब आरोपी ने एक दिन उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी तब से अब तक कई बार उसके साथ रेप कर चुका है। 4 दिसंबर को भी आरोपी उसे जबरदस्ती धमकाकर एक गेस्ट हाउस में ले गया जहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद महिला का सब्र टूट गया और वो आरोपी भूपेन्द्र की शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की और उसे दूसरे थाने जाने को कहा। इस तरह पीड़िता थाने दर थाने भटकती रही और जब शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं बैठी तो चुप बैठ गई।

यह भी पढ़ें

लेडी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से अफेयर, युवक ने सुसाइड नोट में लिखीं हैरान कर देने वाली बातें


मां के बाद अब बेटी पर बुरी नजर…

पीड़िता के मुताबिक वो आरोपी भूपेन्द्र की दरिंदगी का शिकार हो चुकी है लेकिन अब भूपेन्द्र उसकी बेटी पर बुरी नजर डाल रहा है । वो बेटी को परेशान कर रहा है वो बेटी के वॉट्सऐप नंबर पर अश्लील फोटो और मैसेज भेज रहा है। पीड़िता का कहना है कि अगर अब भी कोई कार्रवाई नहीं होती तो उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। वहीं पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने जांच के बाद कानून सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें

यंग कपल के साथ बेकार मोबाइल फोन ने कर दिया बड़ा खेला…


Hindi News / Gwalior / पहले मां और अब बेटी के पीछे पड़ गया है..महिला ने बताई 8 साल की आपबीती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.