ग्वालियर

झांसी जाने का पता पूछकर… 2 लाख के जेवर ले उड़े ठग

MP News: पुलिस अब इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, कुछ स्थानों से पुलिस को ठगों के फुटेज मिले है।

ग्वालियरNov 23, 2024 / 03:54 pm

Astha Awasthi

stole Jewellery

MP News: बैंक से पेंशन फॉर्म भरकर लौट रही महिला को पता पूछने के बहाने दो ठगों ने रोका और लगभग दो लाख रुपए के जेवर ऐंठ ले गए। घटना माधौगंज चौराहे की है। घटना का पता उस समय चला, जब दोनों ठग फरार हो गए और महिला ने रूमाल खोला तो उसमें जेवर के स्थान पर पत्थर रखे मिले। इसे देखकर पीड़िता ने शोर मचाया।
मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, कुछ स्थानों से पुलिस को ठगों के फुटेज मिले है। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के राधा विहार हनुमान बांध के पास रहने वाली 50 वर्षीय निर्मला सेंगर के साथ हुई।

रूमाल खोला तो निकले पत्थर

निर्मला सेंगर 19 नवंबर को महाराज बाड़ा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय में पेंशन का फॉर्म भरने आई थी। फार्म भरने के बाद वह पैदल घर जा रही थी और माधौगंज चौराहे के पास पहुंची थी कि तभी करीब 20 वर्षीय युवक उसके पास आया और झांसी जाने का पता पूछा। निर्मला देवी ने उसे टेंपो से रेलवे स्टेशन का रास्ता बताया। कुछ देर बात करने के बाद युवक ने उन्हें बताया कि उसके पास काफी पैसा है। इसी बीच मौके पर एक अन्य युवक वहां पर पहुंचा और उनसे कहा कि आप इसका बैग रख लो, जब तक में इसे नाश्ता करा देता हूं।

दोनों युवक वहां से चले गए

जब उसने इनकार किया तो वह मिन्नतें करने लगे और जब वह तैयार हो गई तो युवक ने उससे कहा कि आप अपने जेवर पर्स में रख लो। उसकी बात मानकर उसने अपना मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स पर्स में रखे तो बड़े लड़के ने पर्स में रखने से पहले रूमाल में बांधने को कहा और एक रूमाल निकालकर उसे जेब में रख लिया, जब उन्होंने उसे टोका तो युवक उन्हें रूमाल दे दिया। इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए। कुछ देर बाद उन्होंने रूमाल खोला तो पता चला कि उसमें जेवर के स्थान पर दो पत्थर रखे हुए थे।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


रॉक्सी की तरफ जाते दिख रहे

घटना के बाद पुलिस इस क्षेत्र के फुटेज देखे। पीड़िता के बेटा अरूण सेंगर ने बताया कि माधौगंज से जब कुछ फुटेज देखे तो दोनों युवक रॉक्सी की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे है। अब पुलिस भी फुटेज के आधार पर पता लगा रही है।

दो दिन पहले भी हो चुकी वारदात

कंपू थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी नेमा शर्मा से इसी तरह दोनों बदमाशों ने एक हजार बिस्तर अस्पताल के पास टारगेट करके सवा लाख रुपए कीमत के जेवर ऐंठे थे, इस मामले में भी अभी आरोपियों का सुराग नहीं लगा है। वहीं इससे पहले भी शहर में इस तरह की काफी घटनाएं हो चुकी है।

Hindi News / Gwalior / झांसी जाने का पता पूछकर… 2 लाख के जेवर ले उड़े ठग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.