ग्वालियर

MP High Court की अनोखी पहल, 6 माह बहन की तरह साथ रहेगी सब इंस्पेक्टर

MP High Court: घर से भागी विदिशा की नाबालिग का भविष्य संवारने के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने की अनूठी पहल, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप…

ग्वालियरNov 07, 2024 / 09:58 am

Sanjana Kumar

MP High Court Unique Initiative: नाबालिग को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हाई कोर्ट ने अनोखी पहल की है। कोर्ट ने घर से भागी नाबालिग की स्थिति देखते हुए छह माह तक सब इंस्पेक्टर स्मिता जायसवाल को शौर्या दीदी बनाए जाने का आदेश दिया है। वह छह महीने बड़ी बहन की भूमिका निभाएंगी। उसे समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का भी प्रयास करेंगी।

यह अनूठा मामला

ग्वालियर हाई कोर्ट जस्टिस आनंद पाठक ने कहा कि यह अनूठा मामला है। नाबालिग अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप लगा रही है। माता-पिता की डांट से बच्चे रास्ता भटक जाते हैं और घर छोड़ देते हैं। ऐसे बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास नीति निर्धारकों को करना चाहिए। विदिशा की नाबालिग ने बालिका गृह नेहरू नगर भोपाल में रहने की इच्छा जाहिर की। उसने यहां से पढ़ाई करके अपने भविष्य को संवारने का रास्ता चुना है।

क्या है मामला

1.दादी ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। उन्होंने आरोप लगाया 15 साल की बेटी को बालिका गृह में बंधक बना लिया। उसे बालिका गृह से मुक्त नहीं किया जा रहा।
2.अदालत ने नाबालिग की पीड़ा को भी सुना। वह पढ़ लिखकर आगे बढऩा चाहती है, पर माता-पिता के डर से उसने घर छोड़ा था।

3.हाईकोर्ट के नोटिस पर विदिशा की पुलिस ने नाबालिग को न्यायालय में पेश किया, पर नाबालिग ने माता-पिता के साथ जाने की बजाय बालिका गृह में ही रहने का फैसला किया।

ये भी पढे़ं: मुंह में तीन उंगली न जाए तो समझें कैंसर, इससे बचने अभी से बनाएं ये 7 आदतें

ये भी पढ़ें: एमपी के 52 जिलों में महंगी हुई प्रॉपर्टी, सबसे महंगा इंदौर, भोपाल होल्ड पर

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / MP High Court की अनोखी पहल, 6 माह बहन की तरह साथ रहेगी सब इंस्पेक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.