नारायण सिंह कुशवाह शिवराज सरकार में गृहराज्य मंत्री रह चुके हैं, आपसी खींचतान के कारण 2018 में चुनाव हार गए थे। कुशवाह वोटरों को साधने के लिए टिकट दिया और जीत भी गए। अंदरुनी तौर पर सिंधिया के करीबी हैं और फिर से राज्यमंत्री का दर्जा देकर मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। भितरवार से पहली बार सिंधिया गुट से मोहन सिंह राठौर ने सर्वाधिक वोट से जीत हासिल की। इमरती देवी चुनाव हार गई है, इसलिए डबरा-भितरवार के वोटरों को साधने के लिए मौका दिया जा सकता है।