scriptMP Election Result Update: प्रद्युम्न, भारत का मंत्री बनना तय, नारायण सिंह कुशवाह को मिल सकता है मौका | MP Election Result Update Pradumn singh tomar bharat narayan singh kushwah will be minister in new government | Patrika News
ग्वालियर

MP Election Result Update: प्रद्युम्न, भारत का मंत्री बनना तय, नारायण सिंह कुशवाह को मिल सकता है मौका

MP Election Result Update: मध्य प्रदेश में लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई है। अब मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, इसके लिए दावेदारी की चर्चा शुरू हो गई है। शिवराज सरकार में ग्वालियर जिले प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाह को केबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

ग्वालियरDec 04, 2023 / 12:16 pm

Sanjana Kumar

pradhuman_singh_narayan_singh_kushwah_bharat_singh_kushwaha_can_be_minister_in_new_mp_government.jpg

MP Election Result Update: मध्य प्रदेश में लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार आ गई है। अब मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, इसके लिए दावेदारी की चर्चा शुरू हो गई है। शिवराज सरकार में ग्वालियर जिले प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाह को केबिनेट में शामिल किया जा सकता है। प्रद्युम्न सिंह तोमर मप्र में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं और वे ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से आते हैं। लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। हालांकि इस बार उनका मंत्रालय बदला जा सकता है, क्योंकि वे खुद भी इच्छुक नहीं है।

नारायण सिंह कुशवाह शिवराज सरकार में गृहराज्य मंत्री रह चुके हैं, आपसी खींचतान के कारण 2018 में चुनाव हार गए थे। कुशवाह वोटरों को साधने के लिए टिकट दिया और जीत भी गए। अंदरुनी तौर पर सिंधिया के करीबी हैं और फिर से राज्यमंत्री का दर्जा देकर मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। भितरवार से पहली बार सिंधिया गुट से मोहन सिंह राठौर ने सर्वाधिक वोट से जीत हासिल की। इमरती देवी चुनाव हार गई है, इसलिए डबरा-भितरवार के वोटरों को साधने के लिए मौका दिया जा सकता है।

Hindi News / Gwalior / MP Election Result Update: प्रद्युम्न, भारत का मंत्री बनना तय, नारायण सिंह कुशवाह को मिल सकता है मौका

ट्रेंडिंग वीडियो