ग्वालियर

चुनाव में हारे अनूप मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लेकर कहीं ये बड़ी बात, बीजेपी में मटा हडक़ंप

चुनाव में हारे अनूप मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लेकर कहीं ये बड़ी बात, बीजेपी में मटा हडक़ंप

ग्वालियरDec 17, 2018 / 12:24 pm

Gaurav Sen

चुनाव में हारे अनूप मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लेकर कहीं ये बड़ी बात, बीजेपी में मटा हडक़ंप

ग्वालियर। मुरैना सांसद और भितरवार से हारे भाजपा प्रत्याशी अनूप मिश्रा ने ग्वालियर समेत संभागभर के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों पर भाजपा की हार का ठीकरा ही नहीं फोड़ा, बल्कि यहां तक कह दिया कि प्रदेश में भाजपा की हार पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन संभाग के किसी भी जिला अध्यक्ष ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया।

उन्होंने साफ कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में हार के लिए जिला अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारियों की कार्यशैली जिम्मेदार है, जिन्होंने ईमानदारी से काम नहीं किया। यदि वे काम करते तो पार्टी संभागभर में इतनी बुरी तरह से नहीं हारती। मिश्रा का कहना था कि जिला अध्यक्षों की कार्यशैली से हुई पार्टी की हार के मामले को लेकर पार्टी फोरम पर और पार्टी के बाहर भी अपनी बात रखूंगा।

Mp Election Result 2018: हार के बाद आभार सभा के अयोजन में रो पड़े सतीश सिंह सिकरवार, देखें वीडियो

मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री को दोषी जो लोग ठहरा रहे हैं, वह गलत हैं। मुख्यमंत्री पार्टी हित में प्रदेशभर में आभार यात्रा निकाल रहे हैं। हार की वजह वह खुद हैं, हार का ठीकरा किसी और पर फोडऩा गलत है। हमें आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है।

Mp Election Result 2018: भीतरघात से आहत पवैया का दर्द उभरा, बोले- चुनाव हारा हूं लेकिन मूल्य नहीं हारा

टिकट वितरण में गलती रही, इसलिए हारी भाजपा
टिकट वितरण में जो गलती हुई, उसकी वजह से पार्टी हारी है। यदि सही तरह से टिकट बांटे होते तो पार्टी की यह स्थिति नहीं होती। यह बात साडा के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद वरिष्ठ नेताओं पर सवाल खड़े करते हुए कही है। उन्होंने हार का ठीकरा दूसरों पर फोडऩे वालों से कहा कि जब जीतते हैं तो अपना वर्चस्व कायम कर अपने को हीरो साबित करते हैं और हारने पर दूसरों को दोषी ठहराते हैं, यह न्याय संगत नहीं हैं।

Hindi News / Gwalior / चुनाव में हारे अनूप मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लेकर कहीं ये बड़ी बात, बीजेपी में मटा हडक़ंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.