व्यापारी और युवाओं की परेशानी दूर हो तो कोई बात बने
किला गेट से चलकर हजीरा चौराहे पहुंच कर 40 साल से तंबाकू की दुकान चला रहे लक्ष्मण प्रसाद का मन टटोलने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा, सड़कें बनी हैं, लेकिन इन्हें चमकाने से क्या होगा? महंगाई से व्यापारी और रोजगार न मिलने से युवा परेशान हैं। उनकी परेशानी दूर हो तो कोई बात हो। इसी के पास इंटक मैदान पर बैठे राजेन्द्र सिंह सरकारी योजनाओं में मुफ्त में दी जा रही सुविधाओं से खिन्न नजर आए। उनका कहना था, मुफ्त अनाज और लाड़ली बहना के नाम पर पैसे बांटे जा रहे हैं। एलिवेटेड रोड के नाम करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। लेकिन, क्या इससे रोजगार और महंगाई की समस्याएं हल हो जाएंगी? विकास का हाल यह है कि क्षेत्र में 30 साल में एक उद्योग भी नहीं लगा है।
ताले में बंद स्मार्ट क्लास
शहर के बाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को टटोलने के लिए गांव सौसा पहुंचा। भरी गर्मी में दोपहर एक बजे राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में गांव के बुजुर्गों की टोली बैठी थी। नाथू सिंह, गोपाल सिंह, मोहर सिंह और बेताल सिंह का मन टटोला तो सभी एक स्वर में बोले सड़क तो बेहतर बनी दी, लेकिन नालियां नहीं हैं। गंदा पानी सड़क पर फैलता रहा है। 20 दिन से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। इसी गांव के सरकारी स्कूल का स्मार्ट क्लास शिक्षा की पोल खोलने के लिए पर्याप्त था। इस पर ताला लगा हुआ था। दरवाजे के आसपास फर्श पर पान की पीक और गंदगी बिखरी पड़ी थी। लोगों ने बताया कि इन दिनों छुटिट्यां हैं। इसलिए क्लासरूम का दरवाजा बंद है। नाथू सिंह कहते हैं कि सौसा हाई स्कूल की हाल ही में बाउंड्री बना दी है, लेकिन स्कूल की हालात खराब है। पीने के पानी व्यवस्था नहीं है। शिक्षक कभी पूरे आते नहीं है। स्कूल भवन की हालत भी काफी खराब है। छात्रों के खेलने के लिए जगह नहीं है।
घरों तक नल पहुंचे, लेकिन नलों में पानी नहीं
सौसा से पांच किलोमीटर स्थित उटीला गांव पहुंचा। वहां पेड़ के नीचे बैठे पूरन और इंद्रजीत से बात की, तो बोले, मजदूरी करके पेट पालते हैं, लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बना। सचिव और सरपंच सुनते नहीं है। नल-जल योजना के तहत हर घर में नल लग गए हैं, लेकिन पानी आता नहीं है। प्राइवेट बोर से पांच सौ रुपए महीना देकर पानी लेते हैं।
ग्राउंड रिपोर्ट mp election 2023: सबलगढ़-जौरा विधानसभा क्षेत्र: आदिवासी आज भी बेहाल, पीने का पानी सबसे बड़ा मुद्दा
mp election 2023 दो साल पहले हाईवे बनाया, पुल ही बनाना भूल गए
mp election 2023: खंभे और तार तो मिल गए, बिजली का अब भी है इंतजार
mp election 2023: ऐसा क्षेत्र जहां रोजगार का संकट, हर दिन पलायन की स्थिति
mp election 2023: भाऊ की एक ही मांग…। पांढुर्ना जिला बने तो समस्याओं का हो निदान
mp election 2023: गरोठ के अब तक जिला न बनने की टीस
mp election 2023: किसानों ने रोया दुखड़ा- पहले जहां थे, आज भी वहीं हैं
mp election 2023: लाड़ली बहनें प्रसन्न, किसानों को खुश होने का इंतजार
mp election 2023: विकास कितना भी करा लो, पर रोजगार बिन सब बेकार है
mp election 2023: ‘लाड़ली तो घणी हाउ है, पर परेशानी भी घणी है’
mp election 2023: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गहरी टीस, बेरोजगारी पर भी कड़वे बोल