scriptMP Corona Cases Live Update: ग्वालियर में 4629 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 32 लोगों की मौत | MP Corona Cases Update 4629 corona patients in Chambal is 32 death | Patrika News
ग्वालियर

MP Corona Cases Live Update: ग्वालियर में 4629 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 32 लोगों की मौत

ग्वालियर में दो हजार के पार पहुंचे कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियरJul 26, 2020 / 11:34 am

monu sahu

MP Corona Cases Update

MP Corona Cases Live Update

ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक यह आंकड़ा 4629 हो चुका है। शनिवार की शाम को आई कोरोना जांच में अंचल में 80 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिसमें ग्वालियर में 28 मुरैना 22, भिण्ड में 03 शिवपुरी में 08 दतिया में 15 और श्योपुर में 04 मिले। इसके साथ ही दो लोगों की मौत भी हो गई। हालांकि रविवार को ग्वालियर अंचल में टोटल लॉकडाउन के चलते सुबह से प्रशासन सख्त दिखा और सड़कों पर एकदम सुनसान देखी गई। वहीं लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे।
चंबल में कोरोना के आंकड़े

+

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 26926 हुई
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को प्रदेश में 716 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शनिवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 26926 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 799 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 18488 मरीज स्वस्थ हो चुके है। और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 7639 है।

Hindi News / Gwalior / MP Corona Cases Live Update: ग्वालियर में 4629 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 32 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो