57.42 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में श्योपुर के वीरपुर मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जागरुकता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 करोड़ 94 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 38 करोड़ 48 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। वन समिति के सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग भी बांटेंगे।ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुबह प्लेन से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- दोपहर 12.30 बजे श्योपुर के वीरपुर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन में शामिल होंगे।
- दोपहर 2.40 बजे मुरैना के सुरजनपुर गांव में स्व. अमर सिंह डंडोतिया की छतरी पर माल्यार्पण करेंगे।
- सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन कर सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन करेंगे।
- शाम 4.35 बजे ग्वालियर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।
- इसके बाद एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल में होने जा रहे सीएम के कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंसाना, मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, उपाध्यक्ष सहरिया अभिकरण राज्यमंत्री दर्जा सीताराम आदिवासी भी उपस्थित रहेंगे।