scriptसीएम आज ग्वालियर में, सिंधिया के क्षेत्र में मुख्यमंत्री का पहला रोड शो | MP Cm mohan yadav first road show in morena gwalior chambal know schedule | Patrika News
ग्वालियर

सीएम आज ग्वालियर में, सिंधिया के क्षेत्र में मुख्यमंत्री का पहला रोड शो

सिंधिया के क्षेत्र में प्रदेश के मुखिया मोहन यादव पहला रोड शो करेंगे, इस रोड शो को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर चल पड़ा है…ये लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारियों का हिस्सा हो सकता है…पढ़ें पूरी खबर…

ग्वालियरFeb 01, 2024 / 09:11 am

Sanjana Kumar

cm_dr_mohan_yadav_in_gwalior_chambal_first_road_show_in_morena.jpg

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक फरवरी को ग्वालियर-चंबल में होंगे। मुरैना में वे होटल राधिका पैलेस से लेकर कृषि उपज मंडी परिसर तक रोड शो करेंगे। मंडी प्रांगण में वह सूक्ष्म, लघु मध्यम एवं उद्यम विभाग द्वारा आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ेंगे और पांच जिलों के युवाओं से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी ने एमपी में लोकसभा चुनावों की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।

 

सीएम का पूरा शेड्यूल

हालांकि सिंधिया के क्षेत्र में ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर हैं। वे हवाई यात्रा कर भोपाल से ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से स्थानीय नेताओं, अधिकारियों से मुलाकात कर हेलीकॉप्टर द्वारा मुरैना के लिये प्रस्थान करेंगे। इस दौरान दोपहर 12.40 पर वह अहमदाबाद से ग्वालियर फ्लाइट का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे इन इंवेंट्स में लेंगे भाग लेंगें…

– निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना में सुबह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में चंबल संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।

– इसके बाद दोपहर एक बजे अहमदाबाद-ग्वालियर फ्लाइट के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।

– इस समारोह में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर शामिल होंगे।

– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना में दोपहर लगभग 2 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे।

– इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे मुरैना मंडी परिसर में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

– यहां पर सिंगल क्लिक के जरिए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद हैलीकॉप्टर से करीब 3.55 बजे वापस राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट महाराजपुरा पहुंचेंगे और यहां से हवाई यात्रा कर भोपाल लौटेंगे।

Hindi News / Gwalior / सीएम आज ग्वालियर में, सिंधिया के क्षेत्र में मुख्यमंत्री का पहला रोड शो

ट्रेंडिंग वीडियो