योजना का नाम व संख्या
पेंशन योजनाएं -52564
मुख्यमंत्री शहरी घरेलू कामकाजी कल्याण योजनाएं -120699
मुख्यमंत्री हाथठेला चालक कल्याण योजनाएं -18644
मुख्यमंत्री केशशिल्पी कल्याण योजना- 2654
मुख्यमंत्री सहरिया आदिवासी आहार अनुदान योजना -485
बीपीएल सर्वे सूची-32468 खाद्यान पात्रता पर्ची -152870
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना वित्तीय वर्ष (2021-22)-329
संबल योजना-2-3970
प्रधानमंत्री लोन योजना-54000
ये है जनकल्याणकारी योजनाएं
राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृदावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निशक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा वृदवस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन,मुख्यमंत्री मानसिक/बहुविकलांग, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन व मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन व भवन संनिर्माण कार्ड सहित अन्य हैं।
क्षेत्रीय व जनमित्र केंद्र पर पेंडिंग है काफी आवेदन
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय, जनमित्र केंद्र व निगम मुख्ययालय में भी काफी संख्या में आवेदन पेंडिंग पड़े हुए है। क्योंकि एक क्षेत्रीय कार्यालय व जनमित्र केंद्र पर हर दिन विभिन्न योजनाओं के 50 से अधिक आवेदन आते है। ऐसे में इनमें कुछ आवेदन ऐसे भी है जो आचार संहिता लगने से एक-दो दिन पूर्व ही आए हैं और पोर्टल बंद होते ही उन्हें कर्मचारी-अधिकारी भी आगे नहीं बढ़ा पाए।