6 महीने बाद मोबाइल ने खोला राज
ग्वालियर के सिंधिया नगर में रहने वाले अरुण बकना नाम के युवक ने जुलाई 2021 में अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजन की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अरुण का मोबाइल मौके से बरामद किया था और उसकी जांच में जुटी हुई थी। घटना के बाद अरुण के परिजन ने बताया था कि घटना से कुछ देर पहले तक अरुण ठीक था लेकिन एक फोन आया और वो बात करते करते कमरे में गया और वहीं पर फांसी लगा ली। पुलिस ने अरुण के मोबाइल की जांच की तो उसे कुछ ऐसे मैसेज मिले जो उसकी खुदकुशी से जुड़े थे। इन्हीं के आधार पर अब पुलिस ने मृतक अरुण की गर्लफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज किया है।
टीआई-लेडी कॉन्स्टेबल की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, पुलिस विभाग ने ली राहत की सांस
ब्लैकमेल कर रही थी गर्लफ्रेंड
तफ्तीश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि अरुण के पड़ोस में ही रहने वाली कृति (बदला हुआ नाम) से गहरी दोस्ती थी। लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। तफ्तीश आगे बढ़ी और जब पुलिस ने अरुण के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि कृति अरुण को ब्लैकमेल कर रही थी। कृति अरुण को धमका रही थी कि वो उसे झूठे रेप के केस में फंसा देगी। कई बार उसे समझाया और ये भी कहा था कि अगर वो नहीं मानी तो वो अपनी जान दे देगा। लेकिन जब कृति नहीं मानी तो उसने खुदकुशी कर ली। अरुण के मोबाइल में ये सारे मैसेज पुलिस को मिले हैं। जिनके बाद अब 6 महीने बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
देखें वीडियो- दुकान पर बैठकर सब्जी बेच रहा बंदर !