55 रुपए लीटर मिलेगा दूध
उन्होंने अपनी दुकान पर 18 अक्टूबर को सूचना चस्पा की थी कि बर्तन में दूध 55 रुपए लीटर मिलेगा और यही दूध थैली में लेने पर 57 रुपए लीटर के भाव से मिलेगा। इसके बाद से अब तक नौ दिन में थैली में दूध लेकर जाने वालों की संया महज 10 फीसदी रह गई है। ग्राहक दूध लेने के लिए अपने साथ बर्तन लेकर आने लगे हैं।दिलीप अग्रवाल ने बताया कि ग्राहक बर्तन ना लाकर थैली में ही दूध मांगते थे। इसे देखते हुए ये पहल करनी पड़ी। ग्राहकों पर इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि शहर में दूसरी दुकानों पर भी सामान की बिक्री के लिए इसी तरह की पहल की जानी चाहिए। इससे काफी हद तक थैली के उपयोग से निजात मिल सकती है।