scriptSPECIAL: ऑनलाइन होगा 34 शहरों का मास्टर प्लान, पहले चरण में डबरा व भिंड भी | master plan 2031 of cities digitized in madhya pradesh | Patrika News
ग्वालियर

SPECIAL: ऑनलाइन होगा 34 शहरों का मास्टर प्लान, पहले चरण में डबरा व भिंड भी

master plan 2031 of cities digitized in madhya pradesh: मास्टर प्लान के ऑनलाइन प्रारूप को तैयार करने में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र और मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिकों की मदद ली गई है।

ग्वालियरOct 26, 2019 / 02:47 pm

Dharmendra Trivedi

ada

ada

धर्मेन्द्र त्रिवेदी @ ग्वालियर

अमृत योजना में शामिल प्रदेश के 34 शहरों का मास्टर प्लान ऑनलाइन किया जा रहा है। पहले चरण में पांच शहरों का डाटा प्रकाशित होगा, जिनमें डबरा, भिंड, ओंकारेश्वर, बैतूल, मंदसौर शामिल हैं। ओंकारेश्वर का डाटा ऑनलाइन हो गया है। मास्टर प्लान के ऑनलाइन प्रारूप को तैयार करने में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र और मध्यप्रदेश वि:ह्लद्व:ाान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वै:ह्लद्व:ाानिकों की मदद ली गई है।

इस तरह तैयार हो रहा प्लान

ऐसे बन रहा ऑनलाइन प्लान
ऑनलाइन करने के लिए नया पोर्टल तैयार कराया गया है, इस पर शहर के मास्टर प्लान की जानकारियों की लेयर प्रदर्शित की जाएगी, इससे जिस क्षेत्र की जानकारी चाहिए पर क्लिक कर विंडो खुल जाएगी। प्लान बनाने के लिए सुदूर संवेदन तकनीक, भौगोलिक सूचना प्रणाली और अमृत योजना के मानकों का पयोग किया गया है।

प्रारूप के साथ होगा डाटा प्रकाशन
शहरों की विकास योजना का प्रारूप राजपत्र और वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है, इसमें पहले ओंकारेश्वर को शामिल किया है। इस कस्बे की विकास योजना में जो डाटा इस्तेमाल किया गया है, :ष्शश्च4ह्म्द्बद्दद्धह्ल:से वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही आपत्ति-दावे और सुझाव भी ऑनलाइन दिए जा सकेंगे। मास्टर प्लान की सॉफ्ट कॉपी संबंधित जिले के कार्यालय से ली जा सकेगी।

विकास योजना की पुस्तिका लेने पर अलग से शुल्क नहीं लगेगा।
मास्टर प्लान हासिल करने के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा, पोर्टल पर पूरी जानकारी मिलेगी।
पूर्व में पुस्तक रूप में प्रकाशित किया जाता था, जो सभी को आसानी से नहीं मिल पाता था।
टीएंडसीपी की योजना में सबसे पहले ओंकारेश्वर के मास्टर प्लान का ऑनलाइन प्रकाशन किया गया है।

सभी जगहों से मांगा डाटा
मास्टर प्लान ऑनलाइन करने अमृत योजना के 34 शहर शामिल किए हैं। अभी पांच शहरों पर काम जारी है, इनमेंभिंड और डबरा शामिल हैं। मास्टर प्लान के लिए सभी शहरों से डाटा मांगा है। भविष्य में टीएंडसीपी की सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जाए।
राहुल जैन, संचालक TNCP मध्यप्रदेश

Hindi News / Gwalior / SPECIAL: ऑनलाइन होगा 34 शहरों का मास्टर प्लान, पहले चरण में डबरा व भिंड भी

ट्रेंडिंग वीडियो