इस तरह तैयार हो रहा प्लान
ऐसे बन रहा ऑनलाइन प्लान
ऑनलाइन करने के लिए नया पोर्टल तैयार कराया गया है, इस पर शहर के मास्टर प्लान की जानकारियों की लेयर प्रदर्शित की जाएगी, इससे जिस क्षेत्र की जानकारी चाहिए पर क्लिक कर विंडो खुल जाएगी। प्लान बनाने के लिए सुदूर संवेदन तकनीक, भौगोलिक सूचना प्रणाली और अमृत योजना के मानकों का पयोग किया गया है।
प्रारूप के साथ होगा डाटा प्रकाशन
शहरों की विकास योजना का प्रारूप राजपत्र और वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है, इसमें पहले ओंकारेश्वर को शामिल किया है। इस कस्बे की विकास योजना में जो डाटा इस्तेमाल किया गया है, :ष्शश्च4ह्म्द्बद्दद्धह्ल:से वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही आपत्ति-दावे और सुझाव भी ऑनलाइन दिए जा सकेंगे। मास्टर प्लान की सॉफ्ट कॉपी संबंधित जिले के कार्यालय से ली जा सकेगी।
विकास योजना की पुस्तिका लेने पर अलग से शुल्क नहीं लगेगा।
मास्टर प्लान हासिल करने के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा, पोर्टल पर पूरी जानकारी मिलेगी।
पूर्व में पुस्तक रूप में प्रकाशित किया जाता था, जो सभी को आसानी से नहीं मिल पाता था।
टीएंडसीपी की योजना में सबसे पहले ओंकारेश्वर के मास्टर प्लान का ऑनलाइन प्रकाशन किया गया है।
सभी जगहों से मांगा डाटा
मास्टर प्लान ऑनलाइन करने अमृत योजना के 34 शहर शामिल किए हैं। अभी पांच शहरों पर काम जारी है, इनमेंभिंड और डबरा शामिल हैं। मास्टर प्लान के लिए सभी शहरों से डाटा मांगा है। भविष्य में टीएंडसीपी की सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जाए।
राहुल जैन, संचालक TNCP मध्यप्रदेश