दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे के पास पेट्रोल पंप वाली गली निवासी अमन अरोरा प्राइवेट जॉब करते हैं। देर रात करीब आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश हमलावरों ने अमन के घर पर पथराव करना कर दिया। अचानक हुए इस पथराव से घर में मौजूद लोग घबरा गए। अचानक हुई पत्थर बाजी और चीख पुकार के कारण पड़ोस में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। घटना के तुरंत बाद अमन और पड़ोसियों ने इसी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर वहां से भाग निकले।
20 से 25 साल के बीच हैं सभी हमलावर
एएसपी राजेश डंडोतिया के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पड़ताल की तो नजदीक ही एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा था, जिसमें अमन का घर दिखाई दे रहा था। पुलिस ने जब उसके फुटेज चेक किए तो पता चला कि हमलावरों की तस्वीरें उसमें कैद हो चुकी थीं। पुलिस के अनुसार, सभी हमलावरों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। और सभी ने अपने चेहरों को कपड़े से ढंक रखा था, ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस ने फुटेज के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।