वही ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस अब हफ्ते में केवल पांच दिन चलेगी यह दो दिन रद्द रहेगी। दिल्ली के निजामुद्दीन से आने वाली ताज एक्सप्रेस को भी अब झांसी से पहले ही ग्वालियर में रुरेगी इसका आखिरी स्टॉपेज झांसी रद्द हो गया है।
Must See: वायरल वीडियो बनाने पानी की टंकी पर स्टंट, फिर पैर फिसला और….
दरअसल उत्तर भारत सहित ग्वालियर चंबल अंचल में कोहरे का गहरा असर होता है। घने कोहरे के चलते ट्रेनें लेट होने लगती हैं जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है। हैरानी की बात यह है कि जब दुनिया में रेल तकनीकी इतनी विकसित हो चुकी है फिर आज तक भारतीय रेल कोहरे के सामने क्यों ठहर जाती है। आखिर एसी तकनीकी पर अमल क्यों नहीं हो पा रहा जिससे कोहरे में भी रेलवे की रफ्तार कायम रह सके। आइए अब जानते हैं कि कब रद्द रहेगी बरौनी एक्सप्रेस…
ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस इन तारीखों में नहीं चलेगी
दिसंबर माह में 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27, 30 तरीख को रद्द रहेगी। जनवरी माह में 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24 और 31 तरीख को रद्द रहेगी। फरवरी माह में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 तारीख को रद्द रहेगी।
बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस इन तारीखों में नहीं चलेगी
दिसंबर माह में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 तारीख को रद्द रहेगी, जनवरी माह में 4, 7, 11, 14, 18, 25 और 28 तारीख को रद्द रहेगी। फरवरी माह में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 तारीख को रद्द रहेगी। मार्च माह में 1 मार्च को रद्द रहेगी।
Must See: बच्चों के वाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने वाले शिक्षक पर कार्रवाई
ताज एक्सप्रेस का आखिरी स्टोपेज रद्द
निजामुद्दीन स्टेशन से आगरा ग्वालियर और झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों में कोहरे के चलते बदलाव किया गया है। अब ताज एक्सप्रेस अपने आखिरी स्टोपेज झांसी तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन सुबह 6.45 बजे नई दिल्ली से चलकर सुबह 11.55 बजे ग्वालियर आएगी और ग्वालियर से ही शाम 4.50 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी, इसके झांसी तक नहीं जाने से उन यात्रियों का खाशी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो शाम को दिल्ली पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होना चाहते है।