ग्वालियर

Chaitra Navratri 2018: रणभूमि के योद्धा की तरह होता है मां का शृंगार,यहां से आता है पूजा का सामान

सिंधिया परिवार के सदस्य महल से मां के दर्शन दूरबीन से आसानी से कर सकें

ग्वालियरMar 22, 2018 / 09:00 pm

monu sahu

ग्वालियर। नवरात्र शुरू होने के पहले दिन सिंधिया राजवंश की ओर से मांढरे वाली माता के पूजन का सामान जयविलास पैलेस से आता है। चैत्र नवरात्र की अष्टमी को सिंधिया परिवार का कोई एक सदस्य मां का पूजन करने के लिए स्वयं उपस्थित होता है। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। मांढरे वाली माता सिंधिया परिवार की कुल देवी हैं। माता को मुढि़या पहाड़ पर इस ऊंचाई पर स्थापित किया गया था कि सिंधिया परिवार के सदस्य महल से मां के दर्शन दूरबीन से आसानी से कर सकें।
यह भी पढ़ें

देवी माता के पूजन का बदला समय, यह है टाइम चेंज करने की खास वजह

मंदिर के व्यवस्थापक यशवंत राव मांढरे बताते हैं कि मेरे पूर्वज आनंद राव मांढरे, सिंधिया स्टेट में कर्नल थे। वे मां दुर्गा के अनंत भक्त थे। तात्कालीन महाराज जीवाजी राव सिंधिया ने मेरे पूर्वज को उन क्षेत्रों की कर वसूली का जिम्मा दिया था, जिन क्षेत्रों से कर वसूली नहीं हो पाती थी। इस दौरान उन्हें कई जगह युद्ध करना पड़ा। युद्ध मार-काट के दौरान कई बार दुर्गा भवानी का उन्हें साक्षात्कार हुआ। इसके बाद उन्होंने सब कुछ छोड़कर मां की पूजा-अर्चना शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

एमपी के गणेश मंदिर में हुआ चमत्कार,मूल स्वरूप में श्रद्धालुओं को हुए भगवान के दर्शन

यहां अष्टभुजाधारी काली दुर्गा की स्थापना की। इस देवी को तात्कालीन महाराज ने मांढरे की माता के नाम से पुकारना शुरू किया और अपनी कुलदेवी के तौर पर पूजना शुरू कर दिया था। इस मंदिर की स्थापना संवत १९३० में की गई थी। मां का यह स्वरूप काली का है। मां का शृंगार उसी तरह किया जाता है, जिस तरह योद्धा रणभूमि में जाता है। मां को नौ गज की साड़ी (सोलह हाथ) पहनाई जाती है।
यह भी पढ़ें

नवरात्र 2018 : यहां नौ दिन चलता है कन्या पूजन,भक्तों का यहां हैं खास लगाव

मां का यह स्वरूप रण क्षेत्र में युद्ध के दौरान का है। मां को सोने का मुकुट, चांदी की पायल आदि से शृंगार किया जाता है। यहां मां के पट सुबह ब्रह्म मुहूर्त में खुल जाते हैं और २ बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शन मिलते हैं। इन दिनों मां सिर्फ दो घंटे ही विश्राम करती हैं।

Hindi News / Gwalior / Chaitra Navratri 2018: रणभूमि के योद्धा की तरह होता है मां का शृंगार,यहां से आता है पूजा का सामान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.