ग्वालियर

LIVE VIDEO : रंगदारी दिखाते हुए युवक को सरेराह मारी गोली,आपने आज तक नहीं देखा होगा मर्डर का ऐसा खतरनाक सीन

महाराज बाड़े पर एक युवक को चार बदमाशों ने घेरकर पहले उससे मारपीट की फिर उसके सिर में गोली मार दी।

ग्वालियरDec 13, 2017 / 07:41 pm

monu sahu

man

ग्वालियर। शहर में बुधवार की दोपहर महाराज बाड़े पर एक युवक को चार बदमाशों ने घेरकर पहले उससे मारपीट की फिर उसके सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि युवक ब्याज से रुपए देता था। जिसको लेकर लोगों से आए दिन उसके विवाद भी होते थे। पुलिस ने बताया कि शहर के सबसे व्यस्तम महाराज बाड़े पर बुधवार की दोपहर जितेंद्र बाथम के भाई की शादी का रिस्पेशन था सब लोग उसी की तैयारी मेें लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें

बैंकों में जमा आपका पैसा कभी भी हो सकता है जब्त,सरकार का यह नियम जरूर पढ़ें नहीं तो भुगतना पड़ेगा नुकसान

 

तभी बाड़े पर दो युवक बाइक से आए और दो लोग पैदल आए। पहले चारों युवकों ने उसे पकड़ा फिर उससे मारपीट की,युवक ने वहां से भागने की भी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका। बाद में एक युवक ने कट्टा निकालकर उसके सिर में मार दिया। जिससे वह तुंरत ही नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

सोमवती अमावस्या पर पड़ रहे हैं यह

योग ,इन राशियों की खुलेगी किस्मत

 

इस दौरान सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मिर्तक का नाम जितेंद्र बाथम निवासी लोहागढ़ बताया है। घटना की जानकारी लोगों ने तुंरत ही पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को तुंरत ही अस्पताल पहंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

घर में घूसकर पार्षद पति ने सीएमओ से की मारपीट,लोग देखते रहे तमाशा

 

कई बार हुई मारपीट
आसपास के लोगों ने बताया कि मिर्तक जितेंद्र बाथम लोगों को औने पौने दामों पर व्याज से रुपए देता था और जो उसके रुपए समय पर नहीं लौटाता था। वह उससे व्याज में अधिक पैसे वसूलता था जिससे लोगों से आए दिन उसकी बहस होती थी। साथ ही कई बार तो लोगों से उसकी मारपीट भी हुई है।

Hindi News / Gwalior / LIVE VIDEO : रंगदारी दिखाते हुए युवक को सरेराह मारी गोली,आपने आज तक नहीं देखा होगा मर्डर का ऐसा खतरनाक सीन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.