पांच रुपए से शुरू
रॉक्सी टॉकिज, कंपू के पास पिछले कई वर्षों से पतंग बिक्री करने वाले राजकुमार राठौर ने बताया कि कागज की पतंग 5 रुपए से 30 रुपए में वहीं पन्नी से बनी पतंग 2 रुपए से लेकर 50 रुपए की कीमत की हैं। अब मकर संक्रांति पर पतंगों की काफी बिक्री होने लगी है। कार्टून कैरेक्टर में स्पाइडर मैन, मोटू-पतलू, एंग्री बर्ड, डोरेमॉन, हेप्पी न्यू ईयर, चांद सितारा, पीएम नरेंद्र मोदी, रंगोली सहित युवाओं के लिए पुष्पा, एनिमल मूवी वाली पतंगों की खास डिमांड है।
मांझा 50 रुपए का 100 मीटर
पतंग उड़ाने के लिए मांजे की जरूरत होती है। इसके चलते बरेली का मांजा भी बाजार में बिक रहा है। अलग-अलग रंगों में बरेली का यह मांजा 50 रुपए का 100 मीटर बेचा जा रहा है। देसी मांझे लोग पसंद कर रहे हैं। इससे जहां हाथ में कट नहीं लगता, वहीं परिंदों को नुकसान भी नहीं पहुंचता।
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा 14 को करेगी पतंगबाजी
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा की ओर से 14 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक श्याम वाटिका, बिरला नगर पर मकर संक्रांति समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र शर्मा और सह-संयोजक गिरीश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर पतंगबाजी सहित पुराने गेम सितोलिया, पोशम पा, अष्टा चंगा खेले जाएंगे। इसके साथ अंताक्षरी भी होगी।