ग्वालियर

इस शहर का वास्तु सुधारने आ रही हैं ‘महालक्ष्मी’ और उनकी सात बहनें

मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर को लेकर ज्योतिषाचार्यों और व्यापारियों की चिंता जल्द ही खत्म होने वाली है, क्योंकि यहां महालक्ष्मी अपनी सात बहनों के साथ आ रही हैं…मामला जानने के लिए पढ़ेें पूरी खबर…

ग्वालियरFeb 01, 2024 / 12:47 pm

Sanjana Kumar

औद्योगिक नगरी कहलाने वाले ग्वालियर में कुछ साल से उद्योग धंधे लगातार बंद होते जा रहे थे। मामला जब ज्योतिषाचार्यों, धर्माचार्यों के पास पहुंचा तो विचार-विमर्श के बाद सामने आया कि शहर में बड़ा वास्तु दोष आया है, जिसने कारोबार ठप कर दिए हैं…और इस वास्तु दोष को दूर करने का एकमात्र उपाय है अष्टमहालक्ष्मी का आह्वान। ये अष्टमहालक्ष्मी स्वयं महालक्ष्मी और उनकी सात बहनें हैं… यहां हम आपको बता रहे हैं आखिर किस वास्तु दोष ने बिगाड़ा औद्योगिक नगरी ग्वालियर का कारोबार, कैसे, कहां और कब किया जाएगा अष्टमहालक्ष्मी का आह्वान… पढ़ें ये रोचक फैक्ट्स… 

अष्टमहालक्ष्मी का मंदिर बनकर तैयार

दरअसल शहर के जौरासी पर अष्ट महालक्ष्मी का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। शहर से 12 किमी दूर इस मंदिर का निर्माण किया गया है। 2019 में शुरू हुआ मंदिर का निर्माण कार्य 12 करोड़ रुपए की लागत से 2024 में संपन्न हुआ है।

6 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव

ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चतुर्वेदी का कहना है कि 6 मार्च को महालक्ष्मी समेत यहां 11 प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का उतसव मनाया जाएगा। 7 मार्च को मंदिर परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद मंदिर में हर साल 6 मार्च को ही उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 6 फुट ऊंची प्रतिमा मंदिर में स्थापित की जाने वाली महालक्ष्मी की प्रतिमा 6 फीट ऊंची होगी। शेष 10 प्रतिमाओं के आकार अलग-अलग होंगे। इनमें महालक्ष्मी की सात बहनों के साथ ही गणेश, सरस्वती की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। महालक्ष्मी की सात बहनों की प्रतिमा की ऊंचाई डेढ़-डेढ़ फीट की होगी। जबकि गणेश जी और सरस्वती की प्रतिमा की ऊंचाई 3-3 फीट होगी।

महामंडलेश्वर के साथ ही सीएम भी होंगे कार्यक्रम में

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का ये उत्सव 1 मार्च से शुरू हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 6 मार्च 2024 को मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अवधेशानंद, प्रदेश के सीएम मोहन यादव, विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : पंडोखर सरकार ने बताया घर में क्यो आता है संकट…इस एक उपाय से लौट आएंगी खुशियां
ये भी पढ़ें : सीएम के निर्देश… डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, इन 28 हजार सरकारी पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती

surya_temple_gwalior_vastu_dosh_in_gwalior_city.jpg

सूर्य मंदिर के निर्माण से आया वास्तु दोष होगा दूर

मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि शहर में लगातार बंद होने वाले उद्योग-धंधों के बाद धर्माचार्यों ने इस मामले पर चर्चा की। निष्कर्ष में सामने आया कि शहर में बड़ा वास्तु दोष आया है। ये वास्तु दोष शनि पर्वत के क्षेत्र ग्वालियर में सूर्य मंदिर की स्थापना के कारण हुआ। इसका असर शहर के कारोबार पर दिखा। अब इस वास्तु दोष को सुधारने के लिए अष्टमहालक्ष्मी मंदिर का निर्माण जरूरी था।

1 मार्च से शुरू होंगे 7 दिवसीय कार्यक्रम

– 1 मार्च- प्रायश्चित, कलश यात्रा

– 2 मार्च- पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश

– 3 मार्च- वेदी पूजा, जलाधिवास

– 4 मार्च- मंडप और वास्तु पूजन

– 5 मार्च- मंडप पूजन और मूर्ति स्पन, प्रसाद स्पन्न, नगर भ्रमण, मूर्ति न्यास, शैयाविधास

– 6 मार्च- मंडप पूजन, प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति, विसर्जन

– 7 मार्च- वेदपाठ, लोकार्पण

ये भी पढ़ें : परिवारों के झगड़े से डरीं बिजली कंपनियां, मांग रहीं ये रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट
ये भी पढ़ें : फरवरी में 20 दिन गूंजेगी शहनाई, गृह प्रवेश से लेकर नामंकरण के लिए ये हैं शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें

– पहले दंदरौआ सरकार मंदिर प्रबंधन ने शताब्दीपुरम में मंदिर निर्माण का प्रयास किया, लेकिन विवादों के चलते ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद जौरासी मंदिर प्रबंधन ने इस मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी ली। अब मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है।

 

mahalasmi_seven_sisteres_temple_in_gwalior_mp.jpg

जानें महालक्ष्मी और उनकी सात बहनों के नाम

1. आदिलक्ष्मी

2. धनलक्ष्मी

3. धान्यलक्ष्मी

4. गजलक्ष्मी

5. संतानलक्ष्मी

6. वीरलक्ष्मी

7. ऐश्वर्य लक्ष्मी

8. विजयलक्ष्मी

ये भी पढ़ें : हवाई यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट, ग्वालियर-अहमदाबाद फ्लाइट आज से शुरू
ये भी पढ़ें : सीएम आज ग्वालियर में, सिंधिया के क्षेत्र में मुख्यमंत्री का पहला रोड शो

Hindi News / Gwalior / इस शहर का वास्तु सुधारने आ रही हैं ‘महालक्ष्मी’ और उनकी सात बहनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.