ग्वालियर

MP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पेपर लीक होने का दावा, युवक ने सीएम को ट्वीट कर की जांच की मांग

छात्र का दावा धौलपुर के एजेंट के मोबाइल में था मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पूरा का पूरा पेपर…ट्वीट कर पूछा क्या ऐसा ही होता रहेगा…

ग्वालियरMar 26, 2022 / 09:09 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. ग्वालियर के रहने वाले एक छात्र ने MP-TET (मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पर सवाल खड़े किए हैं। युवक का दावा है कि परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो चुका था। इसी मामले में एक अन्य युवक ने पेपर लीक होने का दावा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पेपर के स्क्रीन शॉट के साथ ट्वीट कर शिकायत भी की है। ट्वीट के जरिए युवक ने ये भी पूछा है कि क्या मध्यप्रदेश में इसी प्रकार से सभी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा होता रहेगा।

 

MP-TET के पेपर के लीक होने का दावा
MP-TET के पेपर के लीक होने का दावा करने वाले ग्वालियर के युवक का नाम मदन मोहन दौहरे है। मदन ने बताया कि वो 25 मार्च को भोपाल के रायसेन रोड स्थित एक स्कूल में एमपी-टीईटी (MP-TET) का पेपर देने के लिए गया था। वहां से लौटते वक्त ट्रेन में उसे एक धौलपुर का एजेंट मिला जिसने अपने मोबाइल पर पूरा का पूरा पेपर उसे दिखाया। मदन का कहना है कि जो पेपर एजेंट के मोबाइल में था वो पूरा का पूरा पेपर से मैच कर रहा था। उसका कहना है कि जब पेपर को सेंटर से बाहर नहीं लाया जा सकता है तो फिर एजेंट के मोबाइल में पेपर कैसे आया। जिस एजेंट के मोबाइल में पेपर था उसने अपना परिचय लक्ष्मण के रूप में देते हुए बताया था कि धौलपुर में उसका डीएड कॉलेज है।

यह भी पढ़ें

अश्लील MMS बनाकर शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल कर हड़पे 1 करोड़ 80 लाख

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम को ट्वीट कर की शिकायत
मामला सामने आने के बाद मेहरवान सिंह नाम के एक अन्य युवक ने मोबाइल में पेपर होने का स्क्रीन शॉट लेकर सीएम शिवराज को एक ट्वीट कर मामले की शिकायत की है। ट्वीट में मेहरवान सिंह ने लिखा है कि यह क्या हो रहा है? क्या इसी प्रकार सभी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा होता रहेगा। बेरोजगारों की प्रतिभा का ऐसे ही हनन होता रहेगा। उसने मांग की है कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच कराएं।

यह भी पढ़ें

‘गर्लफ्रेंड’ से परेशान शादीशुदा महिला पहुंची थाने, जानिए पूरा मामला



 

Hindi News / Gwalior / MP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पेपर लीक होने का दावा, युवक ने सीएम को ट्वीट कर की जांच की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.