ग्वालियर

Madhavi Raje Scindia : श्रद्धांजलि सभा में बेहोश हुआ बुजुर्ग, सिंधिया ने तुरंत संभाला, प्रियदर्शनी ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा तारीफ

Madhavi Raje Scindia: ग्वालियर के रहने वाले 95 वर्षीय गणपत लाल नीखरा भी जय विलस पैलेस पहुंचे थे। वे श्रद्धांजलि सभा में गस्त खाकर गिर पड़े…..

ग्वालियरMay 19, 2024 / 09:29 am

Astha Awasthi

Madhavi Raje Scindia

Madhavi Raje Scindia : सिंधिया राज परिवार (Scindia Royal Family) की राजमाता व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) का अंतिम संस्कार (Madhavi Raje Scindia Funeral) हो चुका है। जो लोग अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे वे लोग ग्वालियर जाकर राजमाता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस कड़ी में बीते दिन भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। ग्वालियर के रहने वाले 95 वर्षीय गणपत लाल नीखरा भी जय विलस पैलेस पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने पर ‘मां’ ने ही दिया था ज्योतिरादित्य सिंधिया का साथ, देखें PHOTOS

बताया जा रहा है कि नीखरा अपने बेटे के साथ महल पहुंचे थे। श्रद्धांजलि सभा में अचानक उन्हें चक्कर आने लगे तो केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरात्यि सिंधिया ने उन्हें तुरंत संभाला। वही उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी बुगुर्ज के पास पानी लेकर पहुंची और बुजुर्ग की सेवा में जुट गई। तो वही सिंधिया के बेटे महाआर्यमन बुजुर्ग का सहारा लाठी को लेकर खड़े हो गए। प्रियदर्शिनी राजे ने बुजुर्ग को घेरकर खड़ी भीड़ को हटाया और उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि गणपत राम निखरा सिंधिया की मां के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। गणपत राम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य हैं।

ग्वालियर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश देवड़ा भी राजमाता को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे। देवड़ा ने जयविलास पैलेस पहुंचकर माधवी राजे सिंधिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर शोक जताया।

Hindi News / Gwalior / Madhavi Raje Scindia : श्रद्धांजलि सभा में बेहोश हुआ बुजुर्ग, सिंधिया ने तुरंत संभाला, प्रियदर्शनी ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.