ग्वालियर

Election 2024: प्रत्याशियों के लिए चुनाव सामग्री के रेट तय, एक पीस मिठाई से लेकर जानें किसका कितना खर्च

भाजपा की आपत्ति के बाद 18 वस्तुओं के दाम घटाए, लोकसभा चुनाव के खर्च के रेट तय होने के बाद यहां जाने किस कार्यक्रम का कितना करना होगा पेमेंट…

ग्वालियरMar 16, 2024 / 08:00 am

Sanjana Kumar

जिला निर्वाचन कार्यालय लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग होने वाली सामग्री के रेट तय कर दिए हैं। भाजपा की आपत्ति के बाद 18 वस्तुओं के दाम में 50 फीसदी की कटौती की है। 427 सामग्री के दाम विधानसभा चुनाव के स्वीकार किए गए हैं।

मैरिज गार्डन में चुनाव कार्यक्रम करने पर 35 हजार रुपए की जगह 10 हजार रुपए किराया जुड़ेगा। शहरी क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का किराया 300 रुपए (150 वर्गफुट का कार्यालय) जुड़ेगा। चुनाव सामग्री के रेट को लागू कर दिया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव सामग्री के रेट को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली थी। भाजपा, कांग्रेस, आप व बसपा के प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे। 145 सामग्री के रेट बताए गए। चुनाव प्रचार में उसका उपयोग किया जाएगा तो खर्च में जोड़ लिया जाएगा।

चुनाव सामग्री की रेट पर कांग्रेस व बसपा, आप की ओर से आपत्ति नहीं आई, लेकिन भाजपा ने रेट पर लिखित आपत्ति दी। 145 में से 67 सामग्री के रेट को कम करने की मांग की। भाजपा की ओर से जिन 67 सामग्री पर आपत्ति थी, उसमें 18 के रेट कम हुए हैं। 145 सामग्री के रेट जारी कर दिए।

<>h2सांसद उम्मीदवार 80 लाख रुपए कर सकता है खर्च

– लोकसभा उम्मीदवार की खर्च की सीमा 80 लाख रुपए निर्धारित की गई है। चुनाव प्रचार के दौरान 80 लाख रुपए खर्च कर सकता है। प्रत्याशी जिस दिन अपना नामांकन फॉर्म जमा कर देगा, उस दिन व्यय का ब्यौरा देना पड़ेगा। प्रचार में जिस सामग्री का उपयोग किया जाएगा, उसके रेट जोड़े जाएंगे।

– ऑफिस खर्च 4 रुपए प्रति स्क्वायर फीट निर्धारित किया गया है।

– यदि 10 हजार स्क्वायर फीट में ऑफिस खोला जाता है तो 40 हजार रुपए प्रतिदिन का किराया जोड़ा जाएगा।

– 8 विधानसभा में कार्यालय खोलने हैं। किराए का खर्च ही काफी हो जाएगा।

– 150 वर्ग फुट के चुनाव कार्यालय का रेट 600 रुपए से घटाकर 100 रुपए करने की मांग की गई थी, लेकिन 300 रुपए प्रतिदिन किया है।

 

– प्रत्याशी ने प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई तो पर पीस 10 रुपए खर्च में जुड़ेंगे।

– एक किलो नमकीन का 120 रुपए जोड़ा जाएगा।

– पगड़ी व साफा पहना तो प्रतिनग 150 से 200 रुपए जोड़े जाएंगे।

 

– ड्रोन 3000 प्रतिदिन

– आर्केस्ट्रा 8000 प्रतिदिन

– हारमोनियम कलाकार 4500 प्रतिदिन

– फूल माला बड़ी 40 फूल माला

– छोटी फूल माला 25

– बुके 120

– पानी की बोतल 20

– स्टैंड एसी 2500

– छोटा कूलर 750

Hindi News / Gwalior / Election 2024: प्रत्याशियों के लिए चुनाव सामग्री के रेट तय, एक पीस मिठाई से लेकर जानें किसका कितना खर्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.