scriptएलएनआईपीई में कुलपति के लिए तीसरी बार फिर से प्रक्रिया शुरू, सर्च कमेटी बनाने आया पत्र | lnipe gwalior | Patrika News
ग्वालियर

एलएनआईपीई में कुलपति के लिए तीसरी बार फिर से प्रक्रिया शुरू, सर्च कमेटी बनाने आया पत्र

करीब तीन साल से नहीं है स्थाई कुलपति

ग्वालियरJul 02, 2023 / 11:58 pm

राहुल गंगवार

lnipe gwalior

lnipe gwalior

ग्वालियर. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर (एलएनआईपीई) में पिछले तीन साल से खाली पड़े कुलपति पद अब नई नियुक्ति के लिए कवायद शुरू हो गई है। पहले दो बार आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन उसको निरस्त कर दिया गया था। नए कुलपति की प्रक्रिया के लिए सर्च कमेटी बनाने के लिए 26 जून-23 को अंडर सेके्रट्ररी ऑफ गर्वमेंट ऑफ इंडिया ने पत्र जारी किया है। उल्लेखनीय है कि संस्थान पिछले करीब तीन साल से प्रभारी कुलपति के भरोसे चल रहा है। वर्ष सितंबर-2020 में स्थाई कुलपति प्रो. दुरेहा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब तक प्रभारी के तौर पर एसएस मुखर्जी, एलएन सरकार, प्रो. विवेक पांडेय और उसके बाद अब कार्यवाहक कुलपति के रूप में प्रो. गुरुदत्त घई पदस्थ है।
केन्द्रीय खेलमंत्री ठाकुर ने दिया था अक्टूबर तक नियुक्ति का आश्वासन
केन्द्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर छह जून को एलएनआईपीई के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया था कि कुलपति की नियुक्तियां की प्रक्रिया को जल्द शुरू कर दिया जाएगा और अक्टूबर तक संस्थान को स्थाई कुलपति मिल जाएगा। उनके आश्वासन के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। इस संबंध में 26 जून महेन्द्र कुमार मीना अंडर सेके्रट्ररी ऑफ गर्वमेंट ऑफ इंडिया ने पत्र जारी कर सर्च कमेटी बनाने को कहा है।
दो बार विज्ञापन देकर मांगे थे आवेदन
कुलपति दुरेहा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद एलएनआईपीई में कुलपति की स्थाई नियुक्ति के लिए मंत्रालय ने आवेदन मांगे थे। जिसके लिए देशभर के कई प्रोफसर ने आवेदन किए थे। आवेदन आने के बाद उनके नामों को कमेटी ने छांट लिया था और उन नामों इंटरव्यू करना था, लेकिन इसके बाद केन्द्रीय खेल मंत्री को हटा दिया और कोविड-19 के कारण प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद फिर से वर्ष-22 में प्रक्रिया को शुरू किया गया, लेकिन वह भी आगे नहीं बढ़ सकी। अब तीसरी बार प्रक्रिया शुरू की गई है।
तीन साल से प्रभारी कुलपति के हाथों में कमान
कुलपति दुरेहा के कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रभारी कुलपति प्रो. एस मुखर्जी ने सितंबर-20 में कार्यभार ग्रहण किया था। प्रभारी कुलपति का कार्यकाल छह महीने का था और मार्च में समाप्त हो गया था, लेकिन उसके बाद फिर से उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया, लेकिन अब प्रभारी कुलपति मुखर्जी सितंबर माह में सेवानिवृत्त हो गए और उसके बाद पूर्व कुलसचिव प्रो. एलएन सरकार को प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई उसके बाद वे भी सेवानिवृत्त हो गए। अब वर्तमान में प्रो. विवेक पांडेय को कार्यवाहक कुलपति के रूप में चार्ज दे रखा है। लेकिन मई-23 में उनको हटाकर प्रो. गुरुदत्त घई को प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी सौंप दी।

Hindi News / Gwalior / एलएनआईपीई में कुलपति के लिए तीसरी बार फिर से प्रक्रिया शुरू, सर्च कमेटी बनाने आया पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो