केन्द्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर छह जून को एलएनआईपीई के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया था कि कुलपति की नियुक्तियां की प्रक्रिया को जल्द शुरू कर दिया जाएगा और अक्टूबर तक संस्थान को स्थाई कुलपति मिल जाएगा। उनके आश्वासन के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। इस संबंध में 26 जून महेन्द्र कुमार मीना अंडर सेके्रट्ररी ऑफ गर्वमेंट ऑफ इंडिया ने पत्र जारी कर सर्च कमेटी बनाने को कहा है।
कुलपति दुरेहा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद एलएनआईपीई में कुलपति की स्थाई नियुक्ति के लिए मंत्रालय ने आवेदन मांगे थे। जिसके लिए देशभर के कई प्रोफसर ने आवेदन किए थे। आवेदन आने के बाद उनके नामों को कमेटी ने छांट लिया था और उन नामों इंटरव्यू करना था, लेकिन इसके बाद केन्द्रीय खेल मंत्री को हटा दिया और कोविड-19 के कारण प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद फिर से वर्ष-22 में प्रक्रिया को शुरू किया गया, लेकिन वह भी आगे नहीं बढ़ सकी। अब तीसरी बार प्रक्रिया शुरू की गई है।
कुलपति दुरेहा के कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रभारी कुलपति प्रो. एस मुखर्जी ने सितंबर-20 में कार्यभार ग्रहण किया था। प्रभारी कुलपति का कार्यकाल छह महीने का था और मार्च में समाप्त हो गया था, लेकिन उसके बाद फिर से उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया, लेकिन अब प्रभारी कुलपति मुखर्जी सितंबर माह में सेवानिवृत्त हो गए और उसके बाद पूर्व कुलसचिव प्रो. एलएन सरकार को प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई उसके बाद वे भी सेवानिवृत्त हो गए। अब वर्तमान में प्रो. विवेक पांडेय को कार्यवाहक कुलपति के रूप में चार्ज दे रखा है। लेकिन मई-23 में उनको हटाकर प्रो. गुरुदत्त घई को प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी सौंप दी।