ग्वालियर

Video Call पर दोस्त को दिखाया LIVE रेप, सगाई हुई तो मंगेतर को भेज दिया वीडियो

रेप करते वक्त बनाए वीडियो, ब्लैकमेल कर कई बार लूटी आबरू, रिश्ता पक्का हुआ तो वो भी तुड़वाया…

ग्वालियरJun 10, 2022 / 08:25 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. ग्वालियर में एक नाबालिग के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना करीब एक साल पहले की है जिसकी शिकायत अब छात्रा ने पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि रेप करते वक्त आरोपी ने वीडियो कॉल कर अपने दोस्त को पूरी घटना दिखाई थी और वीडियो भी बना लिए थे, जिन्हें वायरल की धमकी देकर आरोपी ने बार-बार उसके साथ रेप किया और जब दूसरी जगह शादी पक्की हुई तो ससुरालवालों को रेप का वीडियो भेज दिया जिससे उसका रिश्ता टूट गया।

 

VIDEO CALL कर दोस्त को दिखाया रेप
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा निहारिका (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एक साल पहले जून 2021 में पड़ोस में ही रहने वाले विवेक और लालू नाम के युवकों से उसकी दोस्ती थी। एक दिन दोनों ने उसे धमकी दी कि वो उसके पिता व भाई की हत्या कर देंगे और मिलने के लिए रॉक्सीपुल पर बुलाया। जब वो वहां पहुंची तो विवेक वहां से चला गया और लालू उसे अपने साथ एक होटल में ले गया। जहां डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया। उसने पहले ही दोस्त विवेक को वीडियो कॉल कर मोबाइल कमरे में रख दिया था। विवेक ने वीडियो कॉल पर रेप की पूरी घटना देखी और फिर उसके कुछ वीडियो भी बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार उसे परेशान करते रहे। कई बार उसकी आबरू तार-तार की।

 

यह भी पढ़ें

अफसर का बेटा गर्लफ्रेंड से कराता था गंदा काम, सेक्सटॉर्शन गैंग का है सरगना




शादी पक्की हुई तो ससुराल वालों को भेजा वीडियो
पीड़िता निहारिका (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो डर के कारण चुप रही। कुछ दिन पहले परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। जिसका पता चलते ही आरोपियों ने रेप का वीडियो उसके होने वाले ससुरालवालों को भेज दिया जिससे शादी टूट गई। इसके बाद भी आरोपी उसे ब्लेकमेल कर रहे थे जिससे परेशान होकर निहारिका ने हिम्मत जुटाई और दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

भाई पीटता रहा और प्रेमी से लिपटी रही बहन, बोली- मैंने इन्हें अपना पति मान लिया है…



Hindi News / Gwalior / Video Call पर दोस्त को दिखाया LIVE रेप, सगाई हुई तो मंगेतर को भेज दिया वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.