VIDEO CALL कर दोस्त को दिखाया रेप
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा निहारिका (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एक साल पहले जून 2021 में पड़ोस में ही रहने वाले विवेक और लालू नाम के युवकों से उसकी दोस्ती थी। एक दिन दोनों ने उसे धमकी दी कि वो उसके पिता व भाई की हत्या कर देंगे और मिलने के लिए रॉक्सीपुल पर बुलाया। जब वो वहां पहुंची तो विवेक वहां से चला गया और लालू उसे अपने साथ एक होटल में ले गया। जहां डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया। उसने पहले ही दोस्त विवेक को वीडियो कॉल कर मोबाइल कमरे में रख दिया था। विवेक ने वीडियो कॉल पर रेप की पूरी घटना देखी और फिर उसके कुछ वीडियो भी बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार उसे परेशान करते रहे। कई बार उसकी आबरू तार-तार की।
अफसर का बेटा गर्लफ्रेंड से कराता था गंदा काम, सेक्सटॉर्शन गैंग का है सरगना
शादी पक्की हुई तो ससुराल वालों को भेजा वीडियो
पीड़िता निहारिका (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो डर के कारण चुप रही। कुछ दिन पहले परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। जिसका पता चलते ही आरोपियों ने रेप का वीडियो उसके होने वाले ससुरालवालों को भेज दिया जिससे शादी टूट गई। इसके बाद भी आरोपी उसे ब्लेकमेल कर रहे थे जिससे परेशान होकर निहारिका ने हिम्मत जुटाई और दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।