ग्वालियर

अंग्रेजी शराब लेने के लिए 50 किलोमीटर का सफर तय कर रहे ग्राहक

गुरुवार शाम तक नहीं पहुंचा किसी भी दुकान पर माल

ग्वालियरMay 07, 2020 / 11:11 pm

राहुल गंगवार

Liquor Shops

ग्वालियर. शासन ने शराब दुकानें खोलने का आदेश तो दे दिया तो लेकिन दो दिन में एक भी अंग्रेजी शराब की दुकान पर माल नहीं पहुंच सका है। सिर्फ देशी शराब के ठेके पर बिक्री हो रही है। ग्वालियर मुख्यालय में शराब दुकानें बंद है इसलिए लोग नयागांव, पनिहार और घाटीगांव तक अंग्रेजी शराब लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उनको निराशा ही हाथ लग रही है। आबकार विभाग गुरुवार शाम को वेयर हाउस से स्टॉक रिलीज कर दिया। आस-पास की कई दुकानों में देरशाम तक अंग्रेजी शराब पहुंच गई और ब्रिकी भी शुरू हो गई।

नयागांव, पनिहार और घाटीगांव तक पहुंचे शराब के लिए
जब से ग्वालियर शहर के आस-पास की शराब दुकान खुलने की खबर मिली लोग दुकानों के चक्कर लगाने लगे। बुधवार को सिर्फ देशी शराब के ठेके खुले थे। दुकान पर माल आने की खबर के कारण कई लोग शाम 7 बजे तक दुकान के सामने खड़े रहे। गुरुवार को अंग्रेजी शराब मिलने की खबर से लोग घरों से निकले। कई लोग तो 50 किलोमीटर का सफर कर घाटीगांव तक पहुंच गए, लेकिन यहां किसी भी दुकान पर अंग्रेजी शराब का स्टॉक नहीं होने से शराब नहीं मिल सकी।

पहले दिन 33 दुकानों को माल भेजा
शराब दुकानें खुलने के बाद दूसरे दिन शाम 7 बजे तक आबकारी विभाग ने 61 परमिट जारी किए थे जिसमें 33 दुकानों के लिए माल रवाना कर दिया गया। उल्लेखनीय है, ग्वालियर रेड जोन में है इसलिए मुख्यालय छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने का आदेश जारी किया गया था। ग्वालियर जिले में 50 अंग्रेजी शराब की दुकानें खुली है। गुरुवार शाम तक जिन दुकानों पर माल पहुंच गया उन्होंने बिक्री भी शुरू कर दी

Hindi News / Gwalior / अंग्रेजी शराब लेने के लिए 50 किलोमीटर का सफर तय कर रहे ग्राहक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.