बताया जा रहा है कि, किसी मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे दो पक्षों के बीच थाना परिसर में ही एक बार फिर जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले हैं। थाने के अंदर मौजूद करीब 30 से 40 से महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर मारपीट हुई है। हंगामे के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनकर दोनों पक्षों के बीच चले विवाद को देखती रही।
यह भी पढ़ें- यहां नदी में तैरकर स्कूल जाते हैं छात्र-छात्राएं : VIDEO, भांजियों ने लगाई मामा शिवराज से गुहार
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थाने में मारपीट का वीडियो
आपको बता दें कि, दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला शहर के कंपू थाने का है। बताया जा रहा है कि, थाना क्षेत्र में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद में एक पक्ष शिकायत लेकर कंपू थाना पहुंचा था। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के करीब 20 से अधिक लोग भी थाने पहुंच गए। यहां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के दौरान एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच गालीगलोच शुरु हो गई, जो देखते ही देखते इतनी बढ़ी कि, पुलिस के सामने दोनों ही पक्षों में जमकर दे दनादन शुरु हो गई। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- एमपी-छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें : 14 ट्रेनें हुई कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
दोनों पक्ष के 3 लोगों पर केस दर्ज
ग्वालियर के कंपू थाने में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो बुधवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, दोनों पक्षों में मारपीट मंगलवार की दोपहर में हुई थी। इसमें महिला-पुरष लात-घूंसे से मारपीट करते हुए और पत्थर मारते हुए दिख रहे हैं। मारपीट के दौरान सामने आए वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, अब पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।