scriptWeather news : अगले 9 दिनों की बारिश हिला कर रख देगी आपको, 32 जिलों में दिखेगा पानी का कहर Big Alert | latest weather forecast heavy rain alert in 32 districts of mp | Patrika News
ग्वालियर

Weather news : अगले 9 दिनों की बारिश हिला कर रख देगी आपको, 32 जिलों में दिखेगा पानी का कहर Big Alert

– इस दिन से शुरु होगी बारिश, जानें किस दिन किस जिले की क्या स्थिति रहेगी
 
Weather news: The rains of the next 9 days will shake you, water havoc will be seen in 32 districts Big Alert

ग्वालियरMay 21, 2023 / 01:01 pm

दीपेश तिवारी

dangerous_weather.jpg

,,

नए सिस्टम के एक्टिव होने के साथ ही कल यानि 22 मई से इसका असर पूरे प्रदेश में दिखना शुरु हो जाएगा। ऐसे में जहां प्रदेश के 32 जिलों का मौसम बदल जाएगा। वहीं इसके बाद कई जगहों पर बारिश का दौर देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर मौसम एक बार फिर जल्द ही मध्य प्रदेश में बदलने जा रहा है। जिसके साथ ही प्रदेश के 32 जिलों के मौसम में बडा बदलाव देखने को मिलेगा। ज्ञात हो कि एक ओर जहां 25 मई से नौतपा शुरु होने वाला है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिन में कई शहरों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश भी होगी।

वहीं इस दौरान नमी के चलते लोकल सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते मई के आखिर तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। इसके अनुसार नौतपा की शुरुआत के साथ ही बारिश की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।

मौसम के जानकारों के अनुसार 22 मई से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। वहीं सिस्टम एक्टिव के एक दिन पहले सेे बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबादी की भी संभावना भी जताई गई है। वहीं 23 मई से अरब सागर से नमी आनी शुरू हो जाएगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l38xv

ऐसे में लोकल सिस्टम के सक्रिय होने के बाद ग्वालियर चंबल में भी बादल छाएंगे। 23 से 25 मई के बीच बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

मौसम में आ रहे बदलाव के चलते अभी से अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर व टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव दिखने लगा हैं। ऐसे में जल्द ही सागर और रीवा संभाग में बारिश की संभावना जताई जा रही है। जबकि यह भी माना जा रहा है कि इस दौरान टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में हल्की बारिश होगी।

नया सिस्टम 22 मई से सक्रिय होगा
मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव के बीच 22 मई से नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है। ऐसे में अभी अधिकांश जिलों में जहां लू और गर्मी देखने को मिल रही है। वहीं प्रदेश की कई जगहों पर मौसम शुष्क बना हुआ है। जबकि बारिश की संभावना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारों की मानें तो अब 23 मई से अरब सागर से नमी आनी शुरू हो जाएगी। ऐेसे में इस नमी के चलते लोकल सिस्टम भी सक्रिय हो जाएगा।

weather_1.jpg

मौसम के जानकारों के अनुसार अभी एक रेखा इस्ट मध्य प्रदेश से विदर्भ होते हुए तेलंगणा तक गुजर गई है, जिसके कारण मध्यप्रदेश में नमी बनी हुई है। वहीं बादल सहित उत्तर प्रदेश से एक रेखा मध्यप्रदेश तक आई है। जिसका असर बादल छाने पर दिख रहा है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश मिश्रित मौसम बना हुआ है। ऐसे में नया सिस्टम ईस्ट यूपी के ऊपर साइक्लोनिक सरकुलेशन के रूप में तैयार हुआ है। मौसम के जानकारों की मानें तो 27 से 28 मई तक एक और सिस्टम में एक्टिव रहेगा। जिसके कारण बादल और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यह सिस्टम 22 से 23 मई से सक्रिय हो जाएगा। वहीं इस दौरान ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सागर, दमोह, नरसिंहपुर व कटनी सहित करीब 32 जिलों में मौसम बदलने के साथ ही कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है।

weather-00.jpg

इसे अलग मध्य प्रदेश के अधिकांश जगहों पर इन दिनों बादल छाए हुए हैं। पिछले 3 दिनों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुंदेलखंड में भी मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में 2 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं बारिश की संभावना से भ्ी इनकार किया गया है। जिसके बाद यानि 2 दिन के बाद एक बार फिर से मौसम में बडा बदलाव देखने को मिलेगा।

21 मई का मौसम कैसा रहेगा
वहीं दूसरी ओर रविवार यानि 21 मई के मौसम के संबंध में मौसम विभाग की ओर से बैतू, अनूपपुर, सिवनी, छिंदवाडा,खंउवा व बुरहानपुर जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अनुसार इन क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने का अंदेशा भी बना हुआ है। वहीं इन क्षेत्रों मं कही कहीं बारिश व गरज चमके के साथ बौछारें भी पडेंगी। जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Hindi News / Gwalior / Weather news : अगले 9 दिनों की बारिश हिला कर रख देगी आपको, 32 जिलों में दिखेगा पानी का कहर Big Alert

ट्रेंडिंग वीडियो