script180 एकड़ में बनेगा सबसे बड़ा एयर टर्मिनल | Largest air terminal to be built on 180 acres in Gwalior | Patrika News
ग्वालियर

180 एकड़ में बनेगा सबसे बड़ा एयर टर्मिनल

सिंधिया ने बताई विमानतल की पूरी योजना… यहां उतरते ही दिखेगी ग्वालियर की सांस्कृतिक झलक, इंदौर-भोपाल से भी बड़ा एयर टर्मिनल होगा और यहां साथ में कार्गो टर्मिनल भी

ग्वालियरOct 17, 2022 / 12:03 pm

deepak deewan

flight_gwalior.png

ग्वालियर. ग्वालियर हवाई अड्डे पर अब 180 एकड़ में टर्मिनल बनेगा। अभी यह 30 एकड़ में है। नए एयर टर्मिनल air terminal के शिलान्यास समारोह में नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia ने यह बात कही. उन्होंने बताया कि इससे यह 2 लाख वर्गफीट का टर्मिनल इंदौर और भोपाल के टर्मिनल से भी बड़ा होगा। इस प्रकार यह प्रदेश का सबसे बड़ा एयर टर्मिनल Largest air terminal होगा. यहां कार्गो टर्मिनल भी बनेगा।

सिंधिया ने कहा कि पर्यटक जब ग्वालियर में उतरेंगे तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही कला का संगम देखने को मिलेगा। पहले प्रदेश में एक वर्ष में जितनी फ्लाइट उतरती थीं, अब उतनी 854 फ्लाइट हर सप्ताह उतरती हैं। सबसे बड़ा विमान यहां आता है।

कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Union Home Minister Amit Shah ने एयरपोर्ट विस्तार से विकास की संभावनाओं को लेकर कहा कि एयरपोर्ट 11 लाख सवारी क्षमता का विस्तार होगा। 1400 से ज्यादा यात्रियों को एक साथ चढाने और उतारने की व्यवस्था एयरपोर्ट पर रहेगी। पूरे विश्व मे समान भेजने के लिये एयरपोर्ट से होगा। इससे रोजगार बढ़ेगा।

समारोह के बाद गृहमंत्री शाह ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस पहुंचे। यहां मराठा शौर्य को प्रदर्शित करते युवक-युवतियों ने उनका स्वागत किया। शाह के साथ सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। शाह व अतिथियों ने पैलेस स्थित संग्रहालय देखा। यहां मराठा शौर्य पर केंद्रित गैलेरी का उद्घाटन किया। इस गैलेरी में शिवाजी व महादजी सिंधिया सहित अन्य मराठा शासकों, पेशवाओं के वैभवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया गया है। शाह ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में देश के प्रमुख मराठा शासक सिंधिया, गायकवाड़, होल्कर, नेवालकर, भोंसले और पंवार जैसी तीस मराठा रियासतों का उल्लेख किया गया है। शाह ने दरबार हॉल भी देखा और प्रशंसा की। उन्होंने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा।

सिंधिया की पत्नी ने संभाली जिम्मेदारी : पैलेस में शाह के स्वागत से लेकर मराठा संस्कृति से अवगत कराने की जिम्मेदारी सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे खुद संभाल रही थीं। उन्होंने सभी का मराठा सरदारों से परिचय कराया। इसके बाद संग्रहालय और पैलेस की खूबियों के बारे में बताया।

शिलान्यास कार्यक्रम में सिंधिया आयोजक की भूमिका में दिखे। एयरपोर्ट से भूमिपूजन स्थल तक गृहमंत्री की कार में मुख्यमंत्री के साथ सिंधिया आए। कार से उतरने के बाद उन्होंने गृहमंत्री की अगवानी की और भूमिपूजन स्थल तक लेकर गए। यहां पूजा के बाद आरती की थाली भी गृहमंत्री से लेकर सिंधिया ने अपने हाथों से सीएम, तोमर, वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा को दी।

इसके बाद मेला मैदान के मंच पर गृहमंत्री शाह ने केन्द्रीय मंत्री तोमर को अपना मित्र और इस क्षेत्र का दिग्गज नेता कहा, वहीं सिंधिया के लिए कहा, मैं इनके निमंत्रण पर इस कार्यक्रम में आया हूं। मेला मंच पर सिंधिया शाह के पास बैठे थे, जबकि केन्द्रीय मंत्री तोमर मुख्यमंत्री के पास बैठे थे। सिंधिया पैलेस में भी प्रदेश के मंत्री साथ नजर नहीं आए।

मुंबई के लिए फ्लाइट 15 नवंबर से होगी शुरू
आज के बाद ग्वालियर-बैंगलुरू के लिए बोइंग भी जाएगा। मुंबई फ्लाइट हफ्ते में चार दिन चलेगी। यह 15 नवम्बर से शुरू होगी। ग्वालियर के लिए विकास का मॉडल शुरू किया है। 4300 करोड़ की नल जल योजना की शुरुआत होगी। एलिवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन, हजार बिस्तर का अस्पताल के साथ सिक्स लेन हाइवे बनने जा रहा है। वेस्टर्न बाइपास बनने जा रहे हैं।

 

 

 

 

Hindi News / Gwalior / 180 एकड़ में बनेगा सबसे बड़ा एयर टर्मिनल

ट्रेंडिंग वीडियो