इसमें 2024-25 के शिक्षण सत्र को छह महीना पूरे हो गए हैं, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को मिलने वाली राशि खातों में नहीं पहुंची है। जिले में रजिस्ट्रर्ड 1 लाख 45 हजार बालिकाओं को पैसे का इंतजार है।
ऐसे मिलती है राशि
-कक्षा 6 वीं में 2000 -कक्षा 9 वीं में 4000 -कक्षा 11 वीं में 6000 -कक्षा 12 वीं में 6000 -यदि 18 साल की उम्र से पहले लाड़ली का विवाह हो गया तो 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी। -लाड़ली लक्ष्मी योजना का रजिस्ट्रेशन आंगनबाड़ी में होता है। ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’