ग्वालियर

‘लाड़ली बहना योजना’ का असर, 1.45 लाख ‘लाड़ली बेटियों’ की जेब खाली, ये है कारण

Ladli Laxmi Yojana:लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को 12वीं तक मिलते हैं 18000, 18 वर्ष पर 1 लाख रुपए देती है सरकार

ग्वालियरJan 02, 2025 / 11:28 am

Astha Awasthi

Ladli Laxmi Yojana

Ladli Laxmi Yojana: लाड़ली बहना योजना का असर दूसरी योजनाओं पर दिखने लगा है। वित्त वर्ष बीतने में सिर्फ तीन महीने शेष हैं, लेकिन जिन अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ मिलता था, उनका पैसा खातों में नहीं पहुंचा है। इसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना भी प्रभावित हुई है।
इसमें 2024-25 के शिक्षण सत्र को छह महीना पूरे हो गए हैं, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को मिलने वाली राशि खातों में नहीं पहुंची है। जिले में रजिस्ट्रर्ड 1 लाख 45 हजार बालिकाओं को पैसे का इंतजार है।

ऐसे मिलती है राशि

-कक्षा 6 वीं में 2000

-कक्षा 9 वीं में 4000

-कक्षा 11 वीं में 6000

-कक्षा 12 वीं में 6000

-यदि 18 साल की उम्र से पहले लाड़ली का विवाह हो गया तो 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी।
-लाड़ली लक्ष्मी योजना का रजिस्ट्रेशन आंगनबाड़ी में होता है।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


नाम जुड़ने का इंतजार

चुनाव के पहले योजना के तहत रजिस्ट्रेशन हुए थे। आचार संहिता लगने के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो गए हैं। चुनाव के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं खोले गए। इस कारण नए नाम नहीं जोड़ गए। धीरे-धीरे रजिस्ट्रेशन भी कम होने लगे हैं। सीएम हेल्पलाइन में लाड़ली बहना योजना की शिकायतें बढ़ रही हैं।

जानकारी लोड हो गई है

लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत शिक्षण सत्र के दौरान सहायता दी जाती है। मार्च में सत्र समाप्त होगा। योजना के तहत पैसा मिल सके, उसके लिए जानकारी अपलोड हो गई है। डीएस जादौन, महिला बाल विकास अधिकारी

Hindi News / Gwalior / ‘लाड़ली बहना योजना’ का असर, 1.45 लाख ‘लाड़ली बेटियों’ की जेब खाली, ये है कारण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.