ग्वालियर

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में बड़ा खेला ! सैकड़ों महिलाओं के नाम कटे

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के पैसे खाते में नहीं आए तो लाड़ली बहनों ने की शिकायत, अधिकारी नहीं दे पा रहे जवाब…।

ग्वालियरDec 24, 2024 / 10:23 pm

Shailendra Sharma

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना प्रदेश की सबसे अहम योजना है और इसे गेम चेंजर योजना भी कहा जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लाड़ली बहना योजना से सैकड़ों महिलाएं बाहर हो गई हैं। इन महिलाओं के बैंक खाते में योजना की राशि भी नहीं आई है। हैरानी की बात तो ये है कि जब इन लाड़ली बहनों के खातों में पैसे नहीं आए तो उन्होंने जिम्मेदारों से शिकायत की लेकिन अधिकारी भी इसकी वजह नहीं बता पा रहे हैं।

लाड़ली बहना योजना में बड़ा खेला

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 400 से ज्यादा महिलाएं लाड़ली बहना योजना से बाहर हो गई हैं। जब दिसंबर महीने की किस्त खाते में नहीं आई तो इनमें से 150 के करीब महिलाओं ने जिम्मेदार अधिकारियों के पास शिकायत की लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। लाड़ली बहना योजना से बाहर होने वाली 150 महिलाओं ने महिला बाल विकास विभाग को शिकायती पत्र दिए हैं जिन्हें ग्वालियर से भोपाल भेजा गया है लेकिन योजना से ये महिलाएं बाहर कैसे हुईं इसे लेकर अभी तक कोई सटीक जवाब नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें

नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी


जांच की बात कर रहे जिम्मेदार

ग्वालियर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से नाम काटे जाने की शिकायत 150 महिलाओं ने की है। जिनकी शिकायतें भोपाल भेजी गई हैं। लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के नाम कैसे कटे ये अभी पता नहीं चला है इशकी जांच पड़ताल की जा रही है। बड़ी बात ये भी है कि ओटीपी के बिना लाड़ली बहना योजना से किसी भी हितग्राही का नाम काटना संभव नहीं है फिर आखिर ये कैसे हुआ ये देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में नए रजिस्ट्रेशन पर बड़ा अपडेट


Hindi News / Gwalior / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में बड़ा खेला ! सैकड़ों महिलाओं के नाम कटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.